-->
Ads

Recently Lyrics Updated

तेरे संग में रहेंगे लिरिक्स

(आव्या दुबे)

तेरे संग में रहेंगे लिरिक्स (आव्या दुबे)
तेरे संग में रहेंगे लिरिक्स (आव्या दुबे)

Song :- O Mohna
Singer :- Aavya Dubey
Writer :- Traditional
Music Director :- Kanha Singh

तेरे संग में रहेंगे लिरिक्स

(आव्या दुबे)

तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ
तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ
मस्तक पर मिलेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
ओ तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना

तुम पुष्प बनो, मैं धागा बनूँ
तुम पुष्प बनो, मैं धागा बनूँ
माला में मिलेंगे, ओ मोहना
ओ तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना

तुम मुरली बनों, मैं तान बनूँ
तुम मुरली बनों, मैं तान बनूँ
अधरों पर मिलेंगे, ओ मोहना
ओ, तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना

तुम वक्ता बनो, मैं श्रोता बनूँ
तुम वक्ता बनो, मैं श्रोता बनूँ
भगवान में मिलेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
ओ, तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना...

घनश्याम मेरे लिरिक्स

घनश्याम मेरे लिरिक्स - Larissa Almeida
घनश्याम मेरे लिरिक्स - Larissa Almeida

Song : Ghan Shyam Mere
Singer : Larissa Almeida
Music Director : Jaideep Verma
Lyrics : Vishakha Sharma
Music Label : Chand Record

घनश्याम मेरे लिरिक्स

मैं तब तक राह निहारूँ तेरी
जब तक तन में है प्राण
मैं तब तक राह निहारूँ तेरी
जब तक तन में है प्राण मेरे
घनश्याम मेरे ....
ओ....घनश्याम मेरे.....
घनश्याम मेरे ....
ओ....घनश्याम मेरे.....

चाहूँ ना मैं प्रभु दुनिया की दौलत
चरणो में पाऊँ स्थान
चाहूँ ना मैं प्रभु दुनिया की दौलत
चरणो में पाऊँ स्थान तेरे
घनश्याम मेरे....
ओ .....घनश्याम मेरे....
घनश्याम मेरे....
ओ .....घनश्याम मेरे....

लाख परीक्षा ले लो प्रभुजी
दे दो चरण की धूली
तेरे बिना प्रभु फूल भी मुझको
लगते जैसे सूली
लाख परीक्षा ले लो प्रभुजी
दे दो चरण की धूली
तेरे बिना प्रभु फूल भी मुझको
लगते जैसे सूली
जग सारा छोड दिया मैने
दर पे लगाए डेरे
जग सारा छोड दिया मैने
दर पे लगाए डेरे
घनश्याम मेरे.....
ओ.... घनश्याम मेरे....
घनश्याम मेरे.....
ओ.... घनश्याम मेरे....

मैं तो पतित हूँ, आप हो पावन
मैं पतझड प्रभु, आप हो सावन
मैं तो पतित हूँ, आप हो पावन
मैं पतझड प्रभु, आप हो सावन
मैं तो पतित हूँ, आप हो पावन
मैं पतझड प्रभु, आप हो सावन
मैं तो पतित हूँ, आप हो पावन
मैं पतझड प्रभु, आप हो सावन
तेरी कृपा से जीवन मेरा महका
उपकार घने रे......
तेरी कृपा से जीवन मेरा महका
उपकार घने रे......
घनश्याम मेरे ....
ओ.... घनश्याम मेरे
घनश्याम मेरे ....
ओ.... घनश्याम मेरे

मैं तब तक राह निहारूँ तेरी
जब तक तन में है प्राण
मैं तब तक राह निहारूँ तेरी
जब तक तन में है प्राण मेरे
घनश्याम मेरे ....
ओ....घनश्याम मेरे.....
घनश्याम मेरे ....
ओ....घनश्याम मेरे.....

सुनो कृष्ण प्यारे-2 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

सुनो कृष्ण प्यारे-2लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)
सुनो कृष्ण प्यारे-2लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

Artist: Swati Mishra
Lyrics: Swati Mishra

सुनो कृष्ण प्यारे-2 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
मैं करती हूँ विनती आँचल पसारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मेरे साथ रोये है नैना तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये इतनी चमक तो तुमसे है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
ये इतनी चमक तो तुम्हीं से है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ
मेरे पास दौलत है नाम की तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कैसे मिलोगे इतना बता दो
कैसे मिलोगे इतना बता दो
नहीं तो ना छोडूंगी चरण तुम्हारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे...

कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा)

Kanha Re | SAIYAARA | Female | Bhajan | Preet | Shubham Sharma | Navneet Tomar Karan
कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा)

Song : Kanha Re (Bhajan)
Singer : Preet & Shubham Sharma
Lyrics : Navneet Tomar Karan

कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा)

तू मेरे कल में तू आज में है
तू ही मेरे सुर में साज में है
पल भर को कान्हा सुन ले मुझे तू
तू ही तो मेरी आवाज में है
उम्मीद तू है
तू है सहारा
तू ही है मेरा संसार सारा
टुटा हुआ है मन इस जहां से
मझधार में हूँ तू ही किनारा
दर्शन मैं करना चाहूँ
कैसे तुझे मैं पाऊं
भक्ति में तेरी मैं जीवन बिताऊँ
होठों पे हरदम मेरे
है नाम तेरा आए
तुझको जो पाऊँ तो जग से तर जाऊँ
ओ.......... ओ......
कान्हा रे तू ही तो बस मेरा है
और नहीं कोई मेरा यहाँ है
कान्हा रे तू ही तो बस मेरा है
और नहीं कोई मेरा यहाँ है
ओ कान्हा.........
कान्हा.........
कान्हा.........
कान्हा.........
ओ...... ओ....... ओ......

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स - हंसराज रघुवंशी
राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स - हंसराज रघुवंशी

Lyrics & Composition: Raviraj
Label : Hansraj Raghuwanshi

राधे राधे कृष्ण जी लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

राधे कृष्ण
राधे कृष्ण
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
तुम्हें प्यार करें हम कितना जी
तुम्हें प्यार करें हम कितना जी
सागर में पानी जिताना जी
आ.....
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

तुम ही सांसों में चलते हो
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तुम ही धड़कन में ठहरते हो
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तुम ही सांसों में चलते हो हो
तुम ही धड़कन में ठहरते हो
साडे दिल पे लिखया नाम तेरा
साडे दिल पे लिखया नाम तेरा
मरते दम तक नहीं मिटाना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

ऐसी मित्रता बनाए रखना
ऐसी मित्रता बनाए रखना
हमें भी सुदामा समझ के
श्यामा सीने से लगाए रखना
हमें भी सुदामा समझ के
श्यामा गले से लगाये रखना

जहां हवा भी तेरा नाम जपे
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
पत्ता पत्ता राधे श्याम जपे
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
जहां हवा भी तेरा नाम जपे
पत्ता पत्ता राधे श्याम जपे
वृन्दावन आने का मन है
वृन्दावन आने का मन है
हमको भी चिठ्ठी लिखना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

आ.... आ.... आ.....

चाहे दौलत शोहरत कम देना
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
तेरी मर्जी खुशी या गम देना
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे

चाहे दौलत शोहरत काम देना
तेरी मर्जी ख़ुशी या गम देना
अपने से अलग ना करना कभी
अपने से अलग ना करना कभी
बस मान लो कहना इतना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी

दिल पे कोई जोर नहीं
दिल पे कोई जोर नहीं
लाखों ही दीवाने हैं तेरे
राधा जैसी कोई और नहीं
लाखों ही दीवाने हैं तेरे
राधा जैसी कोई और नहीं

सब तेरी लीला धन्य हो तुम
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे
सच में सर्वकला सम्पन्न हो तुम
राधे-राधेश्याम,राधे-राधे
राधे राधे श्याम राधे

सब तेरी लीला धन्य हो तुम
सच में सर्वकला सम्पन्न हो तुम
रविराज के बस की बात नहीं
रविराज के बस की बात नहीं
तेरी तारीफ़ में लिखना जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी
राधे-राधे कृष्ण जी,
राधे-राधे कृष्ण जी....

ओ कान्हा रे लिरिक्स

(श्रेया घोषाल)

ओ कान्हा रे लिरिक्स (श्रेया घोषाल)
ओ कान्हा रे लिरिक्स (श्रेया घोषाल)

Song: O Kanha Re
Singer: Shreya Ghoshal
Music Composer: Shreyas Puranik
Lyrics: Saaveri Verma

ओ कान्हा रे लिरिक्स

(श्रेया घोषाल)

रोज़ सुबह पनघट पे खेले
बिन रंगों की होली
रोज़ सुबह पनघट पे खेले
बिन रंगों की होली
भीगा मोरा दामन भीगा
भीगा मोरा दामन भीगा
भीगी रे मोरी चोली
हे कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी
ओ कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी
जोर झपट कर मोड़ी
कलैया मोरी,
काहे को तूने मरोड़ी
ओ लोक लाज सब छोड़ी
ओ कान्हा काहे, काहे करे बर जोरी

सुधबुध मैं सारी खोयी
तू न जाने निर्मोही
सब जग जाने हैं
भोली सूरत के पीछे
नटख़ट रहता है कोई
सब पहचाने हैं...
फिर भी ना छूटे मोह ये कैसा
फिर भी ना छूटे मोह ये कैसा
प्रीत की कैसी डोरी
ओ कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी
ओ कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी

प्रेम गली है सांकरी
जा में दो ना समाये
जब मैं थी तब हरी नहीं
जब हरि हैं मैं नाहीं
ओ कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी
ओ कान्हा रे... तूने
काहे गगरिया फोरी
काहे तू ऐसे
काहे करे बर जोरी....

Comments System