कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा)
![]() |
कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा) |
Song : Kanha Re (Bhajan)
Singer : Preet & Shubham Sharma
Lyrics : Navneet Tomar Karan
कान्हा रे लिरिक्स (सैयारा)
तू मेरे कल में तू आज में है
तू ही मेरे सुर में साज में है
पल भर को कान्हा सुन ले मुझे तू
तू ही तो मेरी आवाज में है
उम्मीद तू है
तू है सहारा
तू ही है मेरा संसार सारा
टुटा हुआ है मन इस जहां से
मझधार में हूँ तू ही किनारा
दर्शन मैं करना चाहूँ
कैसे तुझे मैं पाऊं
भक्ति में तेरी मैं जीवन बिताऊँ
होठों पे हरदम मेरे
है नाम तेरा आए
तुझको जो पाऊँ तो जग से तर जाऊँ
ओ.......... ओ......
कान्हा रे तू ही तो बस मेरा है
और नहीं कोई मेरा यहाँ है
कान्हा रे तू ही तो बस मेरा है
और नहीं कोई मेरा यहाँ है
ओ कान्हा.........
कान्हा.........
कान्हा.........
कान्हा.........
ओ...... ओ....... ओ......
टिप्पणियाँ