सुनो कृष्ण प्यारे-2 लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

सुनो कृष्ण प्यारे-2 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

सुनो कृष्ण प्यारे-2लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)
सुनो कृष्ण प्यारे-2लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

Artist: Swati Mishra
Lyrics: Swati Mishra

सुनो कृष्ण प्यारे-2 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
मैं करती हूँ विनती आँचल पसारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मेरे साथ रोये है नैना तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये इतनी चमक तो तुमसे है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
ये इतनी चमक तो तुम्हीं से है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ
मेरे पास दौलत है नाम की तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कैसे मिलोगे इतना बता दो
कैसे मिलोगे इतना बता दो
नहीं तो ना छोडूंगी चरण तुम्हारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे...

टिप्पणियाँ