-->
Ads

Recently Lyrics Updated

जय श्री राम भजन लिरिक्स

(स्वस्ति मेहुल)

जय श्री राम लिरिक्स (स्वस्ति मेहुल)
जय श्री राम लिरिक्स (स्वस्ति मेहुल)

Singer : Swasti Mehul
Lyrics : Swasti Mehul
Music : Swasti Mehul


जय श्री राम भजन लिरिक्स

(स्वस्ति मेहुल)

सौभाग्य है जो देख रहे
हम राम लला को आते हुए
कलयुग में फिर राम राज्य का
भगवा ध्वज लहराते हुए
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग ,
आओ अंगना सजायें
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग ,
मिलके नाचे गायें

घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

 सदियों के संघर्ष से हमने
आज ये शुभ दिन पाया
राम की धुन में लीन हैं सब
हर घर भगवा लहराया

है विशाल, बेमिसाल मंदिर प्रभु राम का
सारा विश्व ले रहा अब नाम अयोध्या धाम का
जयवंत रहे हर युग, मेरे राम हनुमान से
शंखनाद हो रहा, सनातन के नाम का

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

एक रहें हम, एक बनें हम,
प्रभु श्री राम ने सिखाया
मन का रावण जिसने मारा
उसने राम को पाया

दो दो दीपावली, हर साल मनायेंगे
धर्म की रक्षा का बिगुल बजायेंगे
भारत को अवध जैसा धाम बनायेंगे
"स्वस्ति " के साथ एक स्वर में गायेंगे

हर घर में, जन जन में जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

सौभाग्य है जो देख रहे
हम राम लला को आते हुए
कलयुग में फिर राम राज्य का
भगवा ध्वज लहराते हुए
माँ सीता के संग आये वीर बजरंग ,
आओ अंगना सजायें
उड़ें भक्ति के रंग चहुँ ओर है उमंग ,
मिलके नाचे गायें

घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

घर घर में जन जन में
जय श्री राम
गूंजे गगन में जय श्री राम
बच्चा बच्चा बोले जय श्री राम
हर दुःख में साथ मेरे जय श्री राम

रामजी का नाम लिरिक्स 
(सुखविंदर सिंह)

रामजी का नाम लिरिक्स (सुखविंदर सिंह)
रामजी का नाम लिरिक्स (सुखविंदर सिंह)

Singer/Music/Lyrics: Sukhwinder Singh 
Visuals: Shubham 
Music Label: T-Series

रामजी का नाम लिरिक्स 
(सुखविंदर सिंह)

श्री राम राम
श्री राम राम
बोलो राम जय जय राम
श्री राम राम
श्री राम राम
बोलो राम जय जय राम
जय जय जय जय जय
बोलो जय जय जय जय जय
श्री राम चंद्र भगवंत
जपले होकर निर्भय

जय जय जय जय जय
बोलो जय जय जय जय जय
श्री राम चंद्र भगवंत
जपले होकर निर्भय

राम जी का नाम
लेके सुबह शाम
कष्ट हरेंगे बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम
राम सियाराम बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम
सब कष्ट हरेंगे बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम
जपले जपले श्रीराम का नाम
जय जय राम बोलो जय जय राम
राम जी करेंगे बेड़ा पार वहाँ
संकट कटेंगे हर जन्म जहाँ
गूंजेगा गूंजेगा कण कण में
जय सिया राम जय सिया राम
हो हो ओ ओ गूंजेगा गूंजेगा कण कण में
जय सिया राम जय सिया राम
जय जय जय जय जय
बोलो जय जय जय जय जय

श्री राम चंद्र भगवंत
जपले होकर निर्भय
जय जय जय जय जय
बोलो जय जय जय जय जय
श्री राम चंद्र भगवंत
जपले होकर निर्भय

धूम मची है देखो नगरी अयोध्या में
मिलकर खुशियाँ मनाये
यहाँ वहाँ देखो जहाँपग पग गली गली 
जय जय जय जय गूंजते जाये
तारों सितारों के दीप जलायें हैं
झूमती बहारें देखो झूमती दिशाएँ हैं

राम जी करेंगे बेड़ा पार वहाँ
संकट कटेंगे हर जन्म जहाँ
गूंजेगा गूंजेगा कण-कण में
जय श्री राम जय श्री राम
राम जी का नाम लेके सुबह शाम
कष्ट हरेंगे बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम

राम सियाराम बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम
जपलो जपलो श्री राम का नाम
जय जय राम बोलो जय जय राम
जय जय जय जय जय
बोलो जय जय जय जय जय
श्री राम चंद्र भगवंत
जपले होकर निर्भय

छन छनन छनन छन छन
गूंजेगी आज श्री राम धुन
मन मगन मगन होकर के आज
नाचे भक्तों के साथ-साथ

छन छनन छनन छन छन
गूंजेगी आज श्री राम धुन
मन मगन मगन होकर के आज
नाचे भक्तों के साथ-साथ
राम जी का नाम लेके सुबह शाम
जय जय राम बोलो जय जय राम
जपलो जपलो श्रीराम का नाम
जय जय राम बोलो जय जय राम
राम सियाराम बोलो जय जय राम
जय जय राम बोलो जय जय राम

जपलो जपलो श्रीराम का नाम
जय जय राम जय जय राम
राम राम राम
जय जय राम जय जय राम
राम राम राम
जय जय राम जय जय राम
राम राम राम
जय जय राम जय जय राम
राम राम राम
जय जय राम जय जय राम
राम राम राम

सियावर राम चन्द्र की जय
पवन सुत हनुमान की जय

आओ अवध बिहारी लिरिक्स

(अभिलिप्सा पांडा)


आओ अवध बिहारी लिरिक्स  (अभिलिप्सा पांडा)
आओ अवध बिहारी लिरिक्स  (अभिलिप्सा पांडा)

Singer:- Abhilipsa Panda
Lyrics:- Aditya Mishra and traditional 
Composition:- Aditya Mishra and Akanksha Panda
Music:- Diptiman Sarangi

आओ अवध बिहारी लिरिक्स 

(अभिलिप्सा पांडा)

आओ अवध बिहारी
लेके सीता सुकुमारी
दे दो दर्शन मेरे भगवान

उड़े धर्म ध्वजा है मगन हवा 
पुलकित ये हृदय हो आया है।
आया जब से संदेशा श्री राम का मेरे
ये मन मेरा हर्षाया है

आओ अवध बिहारी
लेके सीता सुकुमारी
दे दो दर्शन मेरे भगवान
है हमने सजाया नया मंदिर बनाया
अद्भुत आभा का नव निर्माण।
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम

बीते 14 बरस आंखें गई थी तरस
बस राह तेरी ताकते रहते हैं
हर क्षण हर पल तेरी छवि नवल
हम ध्यान तेरा धरते रहते।

है तेरी सब माया
तू ही मुझमें समाया
हर रोम में मेरे है भगवान
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम

तात राम नहिं नर भूपाला।
भुवनेश्‍वर कालाहु कर काला ॥
ब्रह्म अनामय अज भगवंता।
व्यापक अजित अनादि अनंता ॥

मेरा मान तुम्ही
सम्मान तुम्हीं
हर ज्ञान आप से पाया है
हर गुण सदगुण
जो तुमने दिया
मैने हृदय से वो
अपनया है

हर नीड़ हमारी
जाए ओर तुम्हारी
सुन लो हे राम मेरा आह्वान
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम

आओ अवध बिहारी
लेके सीता सुकुमारी
दे दो दर्शन मेरे भगवान
है हमने सजाया नया मंदिर बनाया
अद्भुत आभा का नव निर्माण।
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम
बोलो जय श्री राम 
बोलो जय श्री राम

अवध में लौटे हैं श्री राम लिरिक्स

अवध में लौटे हैं श्री राम लिरिक्स (सोनू निगम)
अवध में लौटे हैं श्री राम लिरिक्स (सोनू निगम)

Song: Avadh Mein Laute Hai Shri Ram 
Music: Shreyas Puranik 
Lyricist: Ashutosh Agnihotri 
Singer: Sonu Nigam 
Sound Design: Shreyas Puranik

अवध में लौटे हैं श्री राम लिरिक्स

राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम

लंबा था वनवास राम का
लेकिन ये विश्वास राम का
सच की तप,की जय होती है

धैर्य तप मन ही मोती है
आती है बाधाये आये
जितना रोके और डराये
जिसने व्रत संकल्प लिया है
आँधी में भी जला दिया है

जग कर दूर करे अंधियारा
हर छल हर षड्यंत्र है हारा

अच्छाई सच्चाई जीते की

घर घर दीप जले हर शाम 
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे हैं श्री राम 
मनाओ दिवाली
बने है सबके बिगड़े काम 
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे है श्री राम 
मनाओ दिवाली

राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम

वन वन घूम देश को बांधा
दीन दुखी को दे कर कांधा
तप से शठ अभिमान मिटाकर
सीता को सम्मान दिला कर

जमी शिला को शाप मुक्तकर
कितने पत्थर प्राण युक्तकर
सेतु बांधकर लक्ष्य साधकर
युद्ध जीतकर पाप नाशकर

हो पूरा करके वचन पिता का
लहरा करके विजय पताका
वापस आये अपनी नगरी

सजा है पूरा रघुवर धाम 
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे हैं श्री राम 
मनाओ दिवाली
बने है सबके बिगड़े काम 
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे है श्री राम 
मनाओ दिवाली

केवट की भी नौका तारी
सबरी की झूठन स्वीकारी
जो जिसका है उसे दिलाकर
शिव में मिलकर बन रामेश्‍वर

आज हृदय आनंद भरा है
पुलकित अम्बर और धरा है
दशों दिशायेँ शूर में गाती
स्वागत में आतुर हर्षाति
बाहें खोल खड़ी हैं मायें
आंजनेय भी साथ है आये

प्रभु का ऐसा हो अभिषेक की

उनका राज रहे अविराम
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
बने है सबके बिगड़े काम
मनाओ दिवाली
अवध में लौटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली

राम राम जय जय श्री राम
राम राम जय जय श्री राम
जय राम श्री राम
जय राम श्री राम
जय राम श्री राम
राम राम जय जय श्री राम 
राम राम जय जय श्री राम 
राम राम जय जय श्री राम 
राम राम जय जय श्री राम 
राम राम जय जय श्री राम 
राम राम जय जय श्री राम

रामजी है आए लिरिक्स

रामजी है आए लिरिक्स
रामजी है आए लिरिक्स (साक्षी होलकर)

Composed By: Siddharth Kasyap
Singer: Sakshi Holkar
Lyrics: Shakeel Azmi
Featuring: Siddharth Kasyap & Sakshi Holkar

रामजी है आए लिरिक्स

आसमाँ से धरती तक 
राम का है साया 
राम मय है सारी दुनिया 
ऐसा दिन है आया

रात जगमगाई देखो 
लाखों दीप जल गए 
रात जगमगाई देखो 
लाखों दीप जल गए 
रात जगमगाई देखो 
लाखों दीप जल गए 
खुशियों के रंग में 
खुशियों के रंग में 
रंग सारे ढल गए 
रामजी है आए मेरे रामजी है आए 
रामजी है आए मेरे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए

ये दर्शन है राम का जो 
राम राम दिल बोले 
ये दर्शन है राम का जो 
राम राम दिल बोले 
नाचता ये मन है 
झूमता गगन है 
है है है है है 
ये दर्शन है राम का जो 
राम राम दिल बोले 
सरयू की लहरों पे ये 
मन की नय्या डोले 
रात है दिवाली 
दिन है दसेहरा 
अब है अयोध्या का 
हर पल सुनेहरा 
अब है अयोध्या का 
हर पल सुनेहरा 
राम आए तो 
राम राज लाए 
रामजी है आए मेरे रामजी है आए 
रामजी है आए मेरे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए
रामजी है आए मेरे रामजी है आए
रामजी है आए मेरे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए

मंगल भवन अमंगल हारी 
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी 
राम सिया राम 
सिया राम जय जय राम 
राम सिया राम 
सिया राम जय जय राम 
राम सिया राम 
सिया राम जय जय राम 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
रामजी है आए हमारे रामजी है आए 
हमारे रामजी है आए 
हमारे रामजी है आए 
हमारे रामजी है आए...

अवध में रघुराई लिरिक्स

अवध में रघुराई लिरिक्स

अवध में रघुराई लिरिक्स


Bhajan :- Avadh Mein Raghurai
Singer :- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :- Ravi Chopra
Music :- DJ Strings

अवध में रघुराई लिरिक्स

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी

राम राम बोलो राम राम बोलो
राम राम बोलो राम राम
राम राम बोलो राम राम बोलो
राम राम बोलो राम राम

बड़ी शुभ ये खबर आई
बाजे घर घर सहनाई
पापियों का वध करके
आये अवध में रघुराई
पापियों का वध करके
आये अवध में रघुराई

सोने का रथ होगा भगवा भारत होगा
राम का अयोध्या में ऐसा स्वागत होगा
राम का अयोध्या में ऐसा स्वागत होगा

राम राम करता जा रे
राम राम करता जा रे
राम राम करता जा रे
राम राम जपता जा रे

घडियां अभिनंदन की
राघव के बंधन की
सरियु के मीठे जल में
खुशबू है चंदन की
सरियु के मीठे जल में
खुशबू है चंदन की

प्रभु राज संभालेंगे
फिर काज संभालेंगे
दूर थे कल जिनसे
उन्हें आज संभालेंगे
दूर थे कल जिनसे
उन्हें आज संभालेंगे

राम राम करता जा रे
राम राम करता जा रे
राम राम करता जा रे
राम राम जपता जा रे

हम दीप जलाएंगे
दिवाली मनाएंगे
अब कभी राम मेरे
वनवास न जायेंगे
अब कभी राम मेरे
वनवास न जायेंगे

दिन दुःख के बीत गए
हा सब के बीत गए
हार गये बैरी, 
रघुवंशी जीत गये
हार गये बैरी, 
रघुवंशी जीत गये

सनातन धर्म सनातन धाम
यहीं पे यहीं रहेंगे राम
है बाकी सब किस्से झूठे
सत्य है रघुनन्दन का नाम

ये धरती योगी-संतों की
ये धरती योगी-संतों की
यहां पर राज करेंगे राम
यहां पर राज करेंगे राम
यहां पर राज करेंगे राम

मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स

मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स
मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स

Writer / Singer / Composer : Roshan Prince
Music : Amdad Ali 
Mixed & Mastered by Amardeep Singh

मुझे अपना बना ले मेरे राम लिरिक्स

हो मन माला मेरी सांसें मनके
इक-इक मनका तेरे नाम का
ओ... मेरा मुझमें ना कुछ भी
मेरा सब कुछ मेरे राम का
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मेरा तेरे बिना कोई भी ना काम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना


जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में
जैसी तेरी मर्जी काटायी जा
जिंदगी ये मेरी तेरे हाथ में
जैसी तेरी मर्जी काटायी जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपनी चलायी जा
आगे आगे चलो मेरे राम जी
पीछे पीछे अपनी चलायी जा
तेरा हो गया मैं तो सरेआम
तेरा हो गया हू मैं तो सरेआम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना


कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
कल रात देखा तेरा सपना
सपने में सिया जी थे साथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
देवता थे फूल बरसा रहे
सारे जग की कमान तेरे हाथ में
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं तो बैठ ही गया था दिल थाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना


सोहना मुख नैनो में बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नहीं
सोहना मुख नैनों में बसा लिया
अब और कुछ देखना गवारा नहीं
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुंदर नज़ारा नहीं
देखे सारे जग के नज़ारे मैं
पर इससे सोहना सुंदर नज़ारा नहीं
मेरी रोशन सुबह और शाम
मेरी रोशन सुबह और शाम
मैं दुनिया तो की लेना
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मुझे अपना बना ले मेरे राम
मैं दुनिया तो की लेना

राम नाम से जगमग है लिरिक्स

राम नाम से जगमग है लिरिक्स
राम नाम से जगमग है लिरिक्स

Song-Ram Naam Se Jagmag Hai 
Singer-Sachet Tandon 
Music-Shabbir Ahmed 
Lyrics-Shabbir Ahmed & Hemant Tiwari
Music Label - T-Series

राम नाम से जगमग है लिरिक्स

वो कितने धनवान धनी
जो राम के दर्शन पाते है
वो कितने धनवान धनी
जो राम के दर्शन पाते है
हाँ सीता के राम रमैया नैया पार लगते हैं
नाम से तेरे काम हो मेरा
हो जीवन से दूर अँधेरा
हो मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है

कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोयी
कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोयी
चौदह बरस जो जागी रातें
उस ममता की आँख ना सोयी
रघुकुल रीत सदा चली आयी
प्राण जायी पर वचन ना जायी
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है

सबरी खिलायी बैर मन से
अहिल्या तर गई प्रभु चरण से
ओ सबरी खिलायी बैर मन से
अहिल्या तर गई प्रभु चरण से
तुलसीदास अमर पद गाये
वाल्मिकी हरि कथा सुनायें
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है

राम नाम की लूट है प्यारे भजन लिरिक्स

राम नाम की लूट है प्यारे भजन लिरिक्स

राम नाम की लूट है प्यारे भजन लिरिक्स


Song - राम नाम की लूट है प्यारे | Ram Naam Ki Loot Hai | Madhavas Rock Band
Composed - Nirdosh Sobti (Nav Kishore Nimai Das)
Music Composer - Nirdosh Sobti
Vocals - Nandrani Gopi Devi Dasi (Neha Sobti),
Nav Kishore Nimai Das (Nirdosh Sobti)

राम नाम की लूट है प्यारे भजन लिरिक्स

श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम -x4

तेरे मन में राम, तन में है राम,-x2
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे ।----x2
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे

माया में तू उलझा उलझा दर दर धूल उडाये,
अब क्यों करता मन भारी जब माया साथ छुडाए ।-x2
दोड़ धूप में ही सारा दिन बीत गया,
बीत ना जाए जीवन की अब शाम रे,
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे

श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम 
श्री राम जय राम जय जय राम -x4

6 लुटेरे तन के भीतर डाले बैठे डेरा
काम,क्रोध,मद,लोभ,मोह,मत्सरय ने कैसा घेरा
भूल गया ग़र राम राम रटना प्यारे,
करता रह जाएगा भौतिक काम रे,
बोलो राम सिया, बोलो राम सिया,
बोलो राम राम राम ॥
भूल गया ग़र राम राम रटना प्यारे,
करता रह जाएगा भौतिक काम रे,
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे

तेरे मन में राम, तन में है राम,
है रोम रोम में राम रे,
राम सुमीर ले, ध्यान लगा ले,
छोड़ जगत के काम रे ।
राम नाम की लूट है प्यारे लूट ले
पछताइयो ना प्राण जाएँ जब छूट रे
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे 
हरे राम हरे राम राम राम हरे 
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे 
हरे राम हरे राम राम राम हरे 
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे 
हरे राम हरे राम राम राम हरे 
जय सिया रामचंद्र की जय

वाह रे क्या बात है भजन लिरिक्स
(पायल अग्रवाल)

वाह रे क्या बात है भजन लिरिक्स (पायल अग्रवाल)
वाह रे क्या बात है भजन लिरिक्स (पायल अग्रवाल)

Song: Waah Re Kya Baat Hai 
Singer: Payal Agrawal 
Lyricist: Dheeraj Saxena 
Music: Lovely Sharma 
Studio: Audica

वाह रे क्या बात है भजन लिरिक्स
(पायल अग्रवाल)

श्याम तुम्हारी सूरत प्यारी कितनी है मनुहारी
उस पर ये जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है

उस पर इस पगड़ी से चमके लट तेरी घुंघराली
पगड़ी की तेरे मणि है चमके और कानो की बाली
सुंदरता क्या बयां करूँ शब्दों में श्याम तुम्हारी
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है

एक बार जो देखे वो ही है मोहित हो जाता
जोड़ है लेता फिर वो तुझसे जनम जनम का नाता
अलग छठा लाती कजरे की ये कोर ये कारी कारी
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है

फूलों का श्रृंगार तेरा कर देता है दीवाना
हर हारे को मिलता धीरज जाने सभी ज़माना
मतवाला हो जाता जिस पर नज़र है तूने डाली
उस पर जादुई नैना शोभा अद्भुत न्यारी
वाह रे क्या बात है
वाह रे क्या बात है

Comments System