मेरे मन में भी शिव मेरे तन में भी शिव लिरिक्स

मेरे मन में भी शिव

मेरे तन में भी शिव लिरिक्स

मेरे मन में भी शिव मेरे तन में भी शिव लिरिक्स
मेरे मन में भी शिव मेरे तन में भी शिव लिरिक्स
Song: मेरे मन में भी शिव, मेरे तन में भी शिव
Lyrics & Composition: Original by Anil Lochib
Music: ShivRaga Studio
Singer: Devotional Voice
Label: ShivRaga

मेरे मन में भी शिव

मेरे तन में भी शिव लिरिक्स

मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे भस्म में शिव,
जैसे चंदा में शिव,
नीले अम्बर में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे गंगा में शिव,
जैसे कैलाश में शिव,
कण कण में बसाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे योगी में शिव,
जैसे साधु में शिव,
तप और त्याग में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे मौन में शिव,
जैसे ध्यान में शिव,
शून्य शून्य में बसाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे रुद्र में शिव,
जैसे शंभू में शिव,
सृष्टि प्रलय में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे नाद में शिव,
जैसे ओंकर में शिव,
हर इक ध्वनी में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे दुःख में भी शिव,
जैसे सुख में शिव,
हर इक दशा में बसाया तेरा नाम रे,
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे बंधन में शिव
जैसे मुक्ति में शिव
हर इक दशा में बसाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे धूप में भी शिव
जैसे छाँव में शिव
सुख दुःख दोनों में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे प्रश्न में भी शिव
जैसे उत्तर में भी शिव
हर एक सोच में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे आज भी शिव
जैसे कल में भी शिव
वक्त वक्त में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे हार में शिव
जैसे जीत में शिव
हर हाल में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे कारण में शिव
जैसे करने में शिव
होने होने में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे सत्य में शिव
जैसे सुन्दर में शिव
हर गुण में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे ज्ञान में शिव
जैसे दान में शिव
ऋषि मुनियों ने सुनाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

मेरे तन में भी शिव,
मेरे मन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

जैसे ज्ञान में शिव
जैसे दान में शिव
ऋषि मुनियों ने सुनाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे खो जाने में शिव
जैसे मिल जाने में शिव
भटके मन को घर लाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे बिन बोले भी शिव
जैसे कहने में शिव
हर बात में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे अकेले में शिव
जैसे साथ में भी शिव
हर पल साथ निभाये तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे

जैसे उम्मीद में शिव
जैसे इंतजार में शिव
बिगड़े काम बनाये तेरा नाम रे,
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
हाय मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे
मेरी सांसों में तेरा ही नाम रे....

Comments