जैसे शिव गौरा का प्यार लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

जैसे शिव गौरा का प्यार

लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

जैसे शिव गौरा का प्यार लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
जैसे शिव गौरा का प्यार लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
Song: Jaise Shiv Gaura Ka Pyar
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :- Ravi Chopra
Music Producer- Bharat Kamal
Label : Hansraj Raghuwanshi

जैसे शिव गौरा का प्यार

लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

जैसे पार्वती जी बोले
मेरे भोले भोले भोले
वैसे कोई मेरा भी हो ले ॥

जैसे पार्वती जी बोले
मेरे भोले भोले भोले
वैसे कोई मेरा भी हो ले
वैसे कोई मेरा भी हो ले ॥
भोले कर दो कृपा की आज बारिशें
यही विनती है बारंबार
जैसे शिव गौरा का प्यार...
जैसे शिव गौरा का प्यार
जिसको माने ये संसार
वैसे मिल जाए कोई प्रियतम
जैसे हो नदिया की धार
जैसे सावन की बौछार
वैसे झूम झूम घुमु मैं मगन
हो... मैं मगन....

ओ भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे

भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे

बैठ के जैसे संग गोरा के
भोले तू मुस्काये
ऐसे मुझे भी प्रेम से कोई
प्रेम का पाठ पढ़ाए

बैठ के जैसे संग गोरा के
भोले तू मुस्काये
ऐसे मुझे भी प्रेम से कोई
प्रेम का पाठ पढ़ाए
भोले कर दो कृपा की आज बारिशें
यही विनती है बारंबार
जैसे शिव गौरा का प्यार...
जैसे शिव गौरा का प्यार
जिसको माने ये संसार
वैसे मिल जाए कोई प्रियतम
जैसे हो नदिया की धार
जैसे सावन की बौछार
वैसे झूम झूम घुमु मगन
हो... मैं मगन...

तूने ही बनानी है मेरी बात भोले
भला कौन टालेगा तेरी बात भोले
तूने ही बनानी है मेरी बात भोले
हो भला कौन टालेगा तेरी बात भोले
लकीरें रखी है जिसकी मेरी हथेली पे
मेरे हाथ में दे देना उसका हाथ भोले
भोले कर दो कृपा की आज बारिशें
यही विनती है बारंबार
जैसे शिव गौरा का प्यार...
जैसे शिव गौरा का प्यार
जिसको माने ये संसार
वैसे मिल जाए कोई प्रियतम
जैसे हो नदिया की धार
जैसे सावन की बौछार
वैसे झूम झूम घुमु मैं मगन
हो... मैं मगन...

ओ भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे

भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे

हे भोलेनाथ चंदा के हाथ
संदेश उसे भिजवा दे
संग जिसके है सौ जन्मों तक
संग संग रहने के वादे
जैसे सीताराम और राधेश्याम की
जोड़ी बनाई तूने
पावन है प्यार जिसका ना पार
कुछ ऐसा मेल करवा दे

भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे

भोले मेरा यार मिला दे
मुझसे मेरा यार मिला दे
तू बस एक बार मिला दे
भोले मेरा यार मिला दे.....

Comments