चल तेरे प्रेम में लिरिक्स
(प्रीत कौर)
![]() |
| चल तेरे प्रेम में लिरिक्स (प्रीत कौर) |
Song : Chal Tere Prem Mein
Singer : Preet
Lyrics : Navneet Tomar Karan
चल तेरे प्रेम में लिरिक्स (प्रीत कौर)
जो भी गलतियाँ है मेरी
कान्हा मुझे सजा दे
जो नसीब में है लिखा
अच्छा बुरा बता दे
बता दे, बता दे..
बता दे.....
मैं अकेले में जब भी अपनी राहों से भटकूँ
नेक राहों पे मुझे चलने का
सलीका सिखा दे
सिखा दे.......
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
तेरी भक्ति में उतर जाते हैं
तेरी भक्ति में उतर जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
तेरी भक्ति में संवर जाते हैं
तेरी भक्ति में संवर जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
ता ना ना दे रे नूम नूम ता ना ना रे
मेरी हर बात में तू ही तू है बसा
कान्हा तुझसे ही है मेरी अब हर सुबह
मेरी हर बात में तू ही तू है बसा
कान्हा तुझसे ही है मेरी अब हर सुबह
तेरी ओर किशन अब ये
मेरे कदम बढ़ना चाहते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
हो चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
तेरी भक्ति में भुला सब दिया मैंने है
धुन में तेरी अब तो हर दिन लागे जीने हैं
तेरी भक्ति में भुला सब दिया मैंने है
धुन में तेरी अब तो हर दिन लागे जीने हैं
लागे ना मन कहीं,
अब तुमसे जो कभी...
लागे ना मन कहीं,
अब तुमसे जो कभी दूर जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
हो.. चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
हो चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं
चल तेरे प्रेम में पड़ जाते हैं.....
.jpg)
Comments