मेरे गिरधर तू ही सहारा है
हिंदी लिरिक्स
![]() |
| मेरे गिरधर तू ही सहारा है लिरिक्स |
Song: Mere Girdhar Tu Hi Sahara Hai
Singer: RJ Shivam
Lyrics: Traditional
Music: RJ Shivam
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
हिंदी लिरिक्स
तेरे हर हुकुम पर गुजारा करूँ,
तेरी हर रजा को गवारा करूँ,
भले आये ना तू मेरा सांवरिये,
तुझे देख देख खुद को सवांरा करूँ।
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
हो मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरे ख्वाबो में तू, मेरी साँसों में तू
मेरे ख्वाबो में तू, मेरी साँसों में तू
मेरे दिल की धड़कन में तू ही तू
मेरे दिल की धड़कन में तू ही तू
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ा हूँ तेरे दर पे ना होश ना ख्याल है
खड़ा हूँ तेरे दर पे ना होश ना ख्याल है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
अंधेरों में जैसे उजाले हैं तू
उजाले हैं तू, उजाले हैं तू
कितनो को गिरते सँभाले ही तू
सँभाले ही तू, सँभाले ही तू
तेरे बिना सांवरे मेरे दुनियाँ वीरान है
तेरी कृपा से मेरा दुनियाँ में पहचान है
तेरी कृपा से मेरा दुनियाँ में पहचान है
मेरी नैया का तू किनारा है
ओ मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरे गिरधर तू ही सहारा है
मेरी नैया का तू किनारा है
मेरी नैया का तू किनारा है

Comments