सब कुछ भगवान तुम्ही से है
लिरिक्स (जुबिन नौटियाल)
![]() |
| सब कुछ भगवान तुम्ही से है लिरिक्स (जुबिन नौटियाल) |
Song: Sab Kuch Bhagwan Tumhi Se Hai
Singer - Jubin Nautiyal
Music Composer - Payal Dev
Lyrics - Manoj Muntashir Shukla
Music Label: T-Series
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
लिरिक्स (जुबिन नौटियाल)
ये हंसी ये खुशी जो हमें है मिली
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
हमको जो दिया है तुमने ही दिया
ये सब धन दौलत तुम्ही से है
क्यों रेत के घर पर इतराएं
एक लहर उठे और बह जाए
क्यों रेत के घर पर इतराएं
एक लहर उठे और बह जाए
क्या सांस का है विश्वास प्रभु
जब तक है प्राण तुम्ही से है
ये हंसी ये खुशी जो हमें है मिली
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
बड़े-बड़े ऋषियों मुनियों ने कहा
चाहे दुख हो या सुख सदा कुछ ना रहा
बड़े-बड़े ऋषियों ने कहा
चाहे दुख हो या सुख सदा कुछ ना रहा
तिनके को तुम ही करते हो तारा
होता है यूं ही नाम हमारा
हमने तो बस उतना ही किया है
जितना मिला है तुमसे इशारा
सौ अवगुण हैं हम में भगवान
फिर भी गुणगान तुम्ही से है
ये हंसी ये खुशी जो हमें मिली है
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
क्यों रेत के घर पर इतराएं
इक लहर उठे और बह जाए
क्या सांस का है विश्वास प्रभु
जब तक है प्राण तुम्ही से है
ये हंसी ये खुशी जो हमें मिली है
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
हम दिया बन तेरे द्वारे जलते रहे
जिस सांचे में तू ढाले हम ढलते रहे
तू दिखाये जो दिशा हमें डरे कोई क्या
तेरे पीछे पीछे आंखें मीचे चलते रहे
तू दिखाए जो दिशा हमें डरे कोई क्या
तेरे पीछे पीछे आंखें मीचे चलते रहे
निर्बल में बल मरुथल में जल
ये करुणा निधान तुम्ही से है
ये हंसी ये खुशी जो हमें है मिली
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
हमको जो दिया है तुमने ही दिया
ये सब धन धान तुम्ही से है...
ये हंसी ये खुशी जो हमें है मिली
सब कुछ भगवान तुम्ही से है
हमको जो दिया है तुमने ही दिया
ये सब धन धान तुम्ही से है...
.jpg)
Comments