नमोस्तुते जटाजूट लिरिक्स

नमोस्तुते जटाजूट लिरिक्स

नमोस्तुते जटाजूट लिरिक्स
नमोस्तुते जटाजूट लिरिक्स

Song: Namostute Jatajoot
Rap: Narci
Singer: Abhilipsa Panda
Lyrics: Narci & Traditional
Music & Arrangement: Narci

नमोस्तुते जटाजूट लिरिक्स

[प्रेमानंद महाराज]
उनका ना ही भोले बाबा है
बहुत भोले है

[अभिलिप्सा पंडा]
नमस्ते नमस्ते विभो विश्वमूर्ते
नमस्ते नमस्ते चिदानन्दमूर्ते।
नमस्ते नमस्ते तपोयोगगम्य
नमस्ते नमस्ते श्रुतिज्ञानगम्य।

[नारसी]
कटा हुआ मुंड थामा हाथ में है भोले
कटे इस मुंड ने है नैन दोनों खोले
अर्ध मरे दास की सुनो जटाजूट
चाहता है ये आंसुओं से पैर तेरे धो ले

मैं पापी हूँ, अधम हूँ, मैं दुष्ट हूँ, मैं नीच
कैसे तुझे भोले लूँ मेरी और खींच ?
मेरे महाकाल आप बोल दो न हरि को
प्राण मेरे हरो मुझे मान के मारीच

कैलासा में खोने दे या कशी में मुझे रोने दे
मृगशाला के भाँती मुझको पैर तले तू सोने दे
वासुकि की भाँती मुझको काँधे पे बिछोना दे
या नंदी के जैसे शम्बू तू मुझको खुद को ढोने दे

बिन भोले में आधा हूँ, मैं माना पापी ज़्यादा हूँ
स्तुति में चिल्लाता हूँ, मैं बेसुरा भी गाता हूँ 
सिवा महाकाल के न कोई जाने लेखनी
दुनिया क्या ही समझेगी मैं ऐसा क्यूँ लिख पाता हूँ

[प्रेमानंद महाराज]
भगवान शिव जो है, जैसे दिखते है
वैसे हमारी वाणी में सामर्थ्य नहीं 
की हम उनको बता सके

[अभिलिप्सा पंडा]
गिरीशं गणेशं गले नीलवर्णं
गवेन्द्राधिरूढं गुणातीतरूपम्।
भवं भास्वरं भस्मना भूषिताङ्गं
भवानीकलत्रं भजे पञ्चवक्त्रम्।

[नारसी]
तेरी वजह से पन्नों पे ये कलम मेरी अतुल्य चले
तुझ में मिल जाने को भोले दास तेरा उत्कंठ खड़े
कल मिला मैं धरा पे यदि तुम्हे तो लेना मान
हाथ पकड़ के महाकाल है मुझको ले बैकुंठ चले

हर जन्म में ऐसे ही मुझे भक्ति में कर देना पागल
दुनिया से मैं कटा हूँ भोले पर पूरा हूँ तुझको पाकर
पूरा पागल, पूरा पागल, पागल हूँ मैं जटाजूट
चैन मिलेगा दिल को बस तेरे पैरों पे ये माथ लगाकर

[अभिलिप्सा पंडा]
शिवाकान्त शम्भो शशाङ्कार्धमौले
महेशान शूलिन् जटाजूटधारिन्।
त्वमेको जगद्व्यापको विश्वरूपः
प्रसीद प्रसीद प्रभो पूर्णरूप।

[अभिलिप्सा पंडा और नारसी]
नमस्ते नमस्ते (जटाजूट, जटाजूट, जटाजूट)
भोले तुम तो मेरे हो और ये पापी तो तेरे है
नमस्ते नमस्ते (जटाजूट, जटाजूट, जटाजूट)
तुझ में खोने हेतु ह्रदय सदा ही तरसेगा ये
नमस्ते नमस्ते (जटाजूट, जटाजूट, जटाजूट)
मैं कहीं नहीं जाऊँगा भोले तुझे छोड़ के
नमस्ते नमस्ते (जटाजूट, जटाजूट, जटाजूट)
कटा मेरा सर तेरे पैरों पे रहेगा ये

[प्रेमानंद महाराज]
अब उनका क्या वर्णन करे
उनका ना ही भोले बाबा है
बहुत भोले है

Comments