नजर नहीं लग जाये
लिरिक्स
![]() |
नजर नहीं लग जाये लिरिक्स |
Song - Nazar Nahi Lag Jaye
Singer - Devi Neha Saraswat
Lyrics - Devi Neha Saraswat
Music - Cody Rae
नजर नहीं लग जाये लिरिक्स
तेरा सुंदर रूप सलौना,
अखियन में जादू टोना,
तेरा सुंदर रूप सलौना,
अखियन में जादू टोना,
कही नजर नहीं लग जाये,
कही नजर नहीं लग जाये,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल...
अधरों पे मुस्कान भरी,
नैनो में मस्ती छाई,
अधरों पे मुस्कान भरी,
नैनो में मस्ती छाई,
प्यारे सुंदरता के सागर हो तुम,
चाँद तेरी परछाई,
प्यारे सुंदरता के सागर हो तुम,
चाँद तेरी परछाई,
तु है खुशियों भरा खजाना,
दिल हो जाये तेरा दीवाना,
तु है खुशियों भरा खजाना,
दिल हो जाये तेरा दीवाना,
तुझे देखे जो इक बार,
तुझे देखे जो इक बार,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल...
अद्भुत दिव्य सिंगार तेरा,
नव यौवन श्याम कलेवर,
अद्भुत दिव्य सिंगार तेरा,
नव यौवन श्याम कलेवर,
श्री राधाजू संग नित्य पधारो,
मन मंदिर के अंदर,
श्री राधाजू संग नित्य पधारो,
मन मंदिर के अंदर,
है ये अभिलाषा मन में,
बस जाऊ इन नैनन में,
है ये अभिलाषा मन में,
बस जाऊ इन नैनन में,
करदो इतना उपकार,
करदो इतना उपकार,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल...
तुम संग मेरे नैन लड़े,
कोई और ना मन को भाए,
तुम संग मेरे नैन लड़े,
कोई और ना मन को भाए,
प्यारे मेरे मन की वीणा प्यारे,
गीत तेरे ही गाये,
प्यारे मेरे मन की वीणा प्यारे,
गीत तेरे ही गाये,
फिर क्यों शरमाऊँ मैं जग से,
कहूँ भुजा उठा के सबसे,
फिर क्यों शरमाऊँ मैं जग से,
कहूँ भुजा उठा के सबसे,
तुम सुन लो मेरी पुकार,
तुम सुन लो मेरी पुकार,
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल
तिहारी चरनन की बलहारी,
जहा राधा बल्लब लाल...

Comments