सियाराम से लिरिक्स (रणबीर कपूर व साईं पल्लवी)

सियाराम से लिरिक्स

(रणबीर कपूर व साईं पल्लवी)

सियाराम से लिरिक्स (रणबीर कपूर व साईं पल्लवी)
सियाराम से लिरिक्स (रणबीर कपूर व साईं पल्लवी)

Song: Siya Ram
Singer/Composer: Gaurav Mali
Lyrics/Music: Mahfuz Ali
Mix/Master by: Mahfuz Ali
Label: Gaurav Mali

सियाराम से लिरिक्स

(रणबीर कपूर व साईं पल्लवी)

खुद को खोकर पाया है तुमको
कैसे दिखाऊं मन की बात रे
मुझे जानेगा जग तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......
मुझको को सब है पुकारे तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......
मेरे हृदय का तू है दर्पण
होना है मेरा तेरे साथ से
सियाराम से.......
सियाराम से.......
सियाराम से.......
सियाराम से.......

देखो हवाओं के झोंकें बुलाये
तेरी सुगंध से महकी जाये
तितलियों के रंग फूलों पे बिखरे
इतने नज़रों में तू भी भाये
खुद को खोकर पाया है तुमको
कैसे दिखाऊं मन की बात रे
मुझे जानेगा जग तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......
मुझको को सब है पुकारे तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......

आधी है तेरे बिन ये कहानी
मैं हूँ अधुरा बिन तेरे सामी
तुम जो संग तो ये कैसी व्यथा
धुप भी तेरे संग है सुहानी
खुद को खोकर पाया है तुमको
कैसे दिखाऊं मन की बात रे
मुझे जानेगा जग तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......
मुझको को सब है पुकारे तेरे नाम से
सियाराम से.......
सियाराम से.......

Comments