Advertisement

अगर मैं राधा राधा गाऊं - 2 हिंदी लिरिक्स

अगर मैं राधा राधा गाऊं - 2

हिंदी लिरिक्स

अगर मैं राधा राधा गाऊं - 2 हिंदी लिरिक्स
अगर मैं राधा राधा गाऊं - 2 हिंदी लिरिक्स

Singer : Pushpendra Chauhan
Lyrics : Pushpendra Chauhan
Music : Explore Records
Composed : Pushpendra Chauhan
Category : Devotional

अगर मैं राधा राधा गाऊं - 2 लिरिक्स

अगर मैं राधा राधा गाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
माखन मिश्री साथ में लाऊं
तो क्या भोग लगाओगे
तो क्या भोग लगाओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...

अनजानी इस दुनिया में
सब कुछ अनजाना लगता है
किसको दिल का हाल सुनाऊं
कोई ना अपना लगता है..
सारी पीड़ा तुम्हें सुनाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
भटके मन में तुम्हें बसाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...

जान गया हूँ कौन है मेरा
सबने बड़ा सताया है
जीत के सारी दुनियादारी
कुछ भी तो नहीं पाया है
खोकर सब कुछ तुमको पाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
यार सुदामा मैं बन जाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...

जब तक स्वांश चलेगी प्यारे
पल पल तुम्हें पुकारूँगा
बन कर पंछी दूर गगन में
बृज में डेरा डालूँगा
यमुना की लहरे बन जाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
मीरा बनकर भजन सुनाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...
राधा... राधा... राधा... राधा...
राधा राधा राधा राधा
राधा... राधा राधा राधा राधा
राधा... राधा राधा राधा राधा
राधा... राधा राधा राधा राधा
राधा... राधा राधा राधा राधा

Post a Comment

0 Comments