दिल आ गया है कन्हैया लिरिक्स
![]() |
दिल आ गया है कन्हैया लिरिक्स |
Song- Dil Aa Gaya Hai Kanhaiya
Singer- Hemant Brijwasi & Ujwal Gajbhar
Lyrics- Manoj Muntashir Shukla
Music Composer - Ankit-Chetan
Music- T-Series
दिल आ गया है कन्हैया लिरिक्स
एक झलक में सांवरे,
लूट लिया सुख चैन ।
रोम रोम हुआ राधिका,
वृंदावन हुए नैन ॥
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्हरी झलक पे मोहना....
हाय मन का डोलना,
जैसे हिचकोले खाये है नैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया ॥
क्या उपमा दूं रास बिहारी,
छविया तुम्हारी सब अनुपम है,
गा गा रे सा नि नि रे पा
गा गा रे सा नि रे पा ध नि सा
नि ध पा ध पा ध पा मा गा रे सा
क्या उपमा दूं रास बिहारी,
छविया तुम्हारी सब अनुपम है,
दो ही आंखें दी है तुमने,
दर्शन को ये दोनों कम है,
मुकुट में मोर पंख है
श्याम रंग है तुम्हरा बनवारी,
चमकता है मुख मंडल
कान में कुंडल पीतांबर धारी,
प्रभु चित चोर बड़े हो
मोन खड़े हो बांसुरिया लेके,
छटा ये देख चुका जो
मेरे माधव और वो क्या देखे,
प्रीत में तुम्हारी ओ सखा,
प्रीत में तुम्हारी ओ सखा,
ऐसे तड़पे मन राधिका,
जैसे पिंजरे में सोन चिरैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया ॥
कन्हैया कन्हैया कन्हैया कन्हैया,
कन्हैया कन्हैया कन्हैया कन्हैया,
याद नहीं कजरा गजरा,
बिंदिया बिछुआ भूली,
मेरा सोलह श्रृंगार तुम्हारे,
श्री चरणों की धूली,
तुम ही बताओ बालमा,
तज के तुम्हें जाऊ कहां,
प्रेम गली है भूल भुलैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया,
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया....
टिप्पणियाँ