राधिका दुलारी लिरिक्स (इन्द्रेश उपाध्याय & बी प्राक)

राधिका दुलारी लिरिक्स

(इन्द्रेश उपाध्याय)

राधिका दुलारी लिरिक्स (इन्द्रेश उपाध्याय & बी प्राक)
राधिका दुलारी लिरिक्स (इन्द्रेश उपाध्याय & बी प्राक)

Song - Radhika Dulari
Singer - Indresh Upadhyay Ji
Music - Bpraak & Mir Desai
Lyricist - Ravindra Jain

राधिका दुलारी लिरिक्स

(इन्द्रेश उपाध्याय)

ऐ सुन राधिका दुलारी,
तेरे द्वार का भिखारी,
तेरे श्याम का पुजारी,
इक पीड़ा है हमारी ,
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....मिला....

हम सोचते थे कान्हा कही,
कुंजन में होगा,
हम सोचते थे कान्हा कही,
कुंजन में होगा,
अभी तो मिलन का हमने
सुख नहीं भोगा,
आ अभी तो मिलन का हमने
सुख नहीं भोगा,
सुनके प्रेम कि परिभाषा,
सुनके प्रेम कि परिभाषा,
मन में बंधी थी जो आशा,
आशा हुई रे निराशा,
झूटी दे गया दिलाशा,
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....मिला....

देता है कन्हाई जिसे,
प्रेम कि दशा,
देता है कन्हाई जिसे,
प्रेम कि दशा,
हो...सब विधि उसकी लेता है परीक्षा,
हो...सब विधि उसकी लेता है परीक्षा,
कभी निकट बुलाये,
कभी निकट बुलाये,
कभी दूरियाँ बढ़ाये,
छलिया हाथ नहीं आये,
छलिया हाथ नहीं आये,
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....

अपना जहाँ जिसे कहे सब कोई,
अपना जहाँ जिसे कहे सब कोई,
उसके लिए मैं ही दिन रात रोई,
उसके लिए मैं ही दिन रात रोई,
नेह दुनिया से तोडा,
नेहा दुनिया से तोडा,
नाता सांवरे से जोड़ा,
नाता सांवरे से जोड़ा,
उसने ऐसा मुख मोड़ा,
मुझे कही का ना छोड़ा,
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....

ऐ सुन राधिका दुलारी,
तेरे द्वार का भिखारी,
तेरे श्याम का पुजारी,
इक पीड़ा है हमारी ,
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....
हमें श्याम ना मिला....मिला....


टिप्पणियाँ