श्रीराधा पुकारा करेंगें
लिरिक्स (राज पारीक)
![]() |
श्रीराधा पुकारा करेंगें लिरिक्स (राज पारीक) |
Song:- Shree Radha Pukara Karenge
Voice :- Raj Pareek & Preksha Rana
Lyrics :- Raj Pareek
Music :- Shiva Malik
श्रीराधा पुकारा करेंगें
लिरिक्स (राज पारीक)
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
जो मिल जाएंगी लाडली जो हमारी,
जो मिल जाएंगी लाडली जो हमारी,
तो मस्तक से चरणन लगाया करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
या मैं जानू दिल की या वो जानती है,
बुला ले तो घटघट की पहचानती है,
या मैं जानू दिल की या वो जानती है,
बुला ले तो घटघट की पहचानती है,
पिरो कर के सांसों की माला हम अपने,
पिरो कर के सांसों की माला हम अपने,
हाथों से उनको सवारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
मुलाकात होगी ना जाने वो कैसी,
सुदामा या नरसी या मीरा के जैसी,
मुलाकात होगी ना जाने वो कैसी,
सुदामा या नरसी या मीरा के जैसी,
बिठाएंगे ह्रदय के मंदिर में उनको,
बिठाएंगे ह्रदय के मंदिर में उनको,
होली से झूला झुलाया करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे॥
प्रतीक्षा में पागल हुए जा रही हूं।
श्री राधा श्री राधा रटे जा रही हूं।
प्रतीक्षा में पागल हुए जा रहा हूं।
श्री राधा श्री राधा रटे जा रहा हूं।
सुनेंगे जो राधा तो आएंगे मोहन।
सुनेंगे जो राधा तो आएंगे मोहन।
जो आएंगे कोई इशारा करेंगे।
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
लिखा राज किस्मत में मिलना हमारा,
कैसे कहां कब ये उन पर है सारा,
लिखा राज किस्मत में मिलना हमारा,
कैसे कहां कब ये उन पर है सारा,
जो मिल जाए बस इक झलक लाडली की,
जो मिल जाए बस इक झलक लाडली की,
उसी में ये जीवन गुजारा करेंगे,
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
श्री राधा श्री राधा पुकारा करेंगे,
गलियों में ब्रज की निहारा करेंगे ॥
श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा....
टिप्पणियाँ