मेरा कृष्ण कन्हैया लिरिक्स
(दिव्या कुमार)
![]() |
मेरा कृष्ण कन्हैया लिरिक्स (दिव्या कुमार) |
Mera Krishna Kanhaiya
Singer - Divya Kumar
Music Composer - Sajjad Ali Chandwani
Lyrics - Shakir Khan
मेरा कृष्ण कन्हैया लिरिक्स
(दिव्या कुमार)
हे बांसुरी की धुन पे
हे बांसुरी की धुन पे
झूमे नाचे जग सारा
हे बांसुरी की धुन पे
झूमे नाचे जग सारा
चक्र उठा के जिसने,
चक्र उठा के जिसने,
बदली समय की धारा,
धारा, धारा, धारा...
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा...
इस सृष्टि का बस तू ही है
बस तू ही एक सहारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा...
वृन्दावन का तू नंदन
मथुरा का तू मनमोहन
तू प्रीतम है गोपियों का
तन मन धन तुझको अर्पण
तू यशोदा का बाला
तू नन्द का दुलारा
तू यशोदा का बाला
तू नन्द का दुलारा दुलारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
इस सृष्टि का बस तू ही है
बस तू ही एक सहारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
तकदीरें तू लिखता है
भंडारे तू भरता है
सबको सुख देता है तू
सबके दुःख तू हरता है
तुझे पाने के लिए
सब कुछ है हमने हारा
तुझे पाने के लिए...
सब कुछ है हमने हारा है हारा...
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
मेरा कृष्ण कन्हैया कारा
हो मेरा कृष्ण कन्हैया कारा...
टिप्पणियाँ