राधा के चरण लिरिक्स
विशाल मिश्रा & मनोज मुंतशिर
![]() |
राधा के चरण लिरिक्स (विशाल मिश्रा & मनोज मुंतशिर) |
Song : Radha Ke Charan
Singer : Vishal Mishra
Lyrics : Manoj Muntashir
Music: Vishal Mishra
राधा के चरण लिरिक्स
(विशाल मिश्रा & मनोज मुंतशिर)
लोग बरसान के यह कहते हैं
प्रेम के वश में प्रभु रहते हैं
उन्हें नैनों को दरस दे मोहन
मोह के मेघ जिनसे बहते है
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
थाम ले बावरे हाय...
थाम ले बावरे
राधा के चरण
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
मन में उठते भावों को हम
शब्दों में ना कह पाए
हम राधा के आंसू हैं जो
नैनों से ना बह पाए
मंत्र आते नहीं है
मौन पढ़ लो प्रभु जी
गीता में जो कहा वो
याद कर लो के प्रेम से बढ़के
हो प्रेम से बढ़के ना पूजा ना हवन
प्रेम से बढ़के ना पूजा ना हवन
थाम ले बावरे हाय
थाम ले बावरे
राधा के चरण
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
थाम ले बावरे हाय
थाम ले बावरे राधा के चरण
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
फिर बंसी की ताने चढ़ो
जमुना में रस भर दो ना
ब्रिज की गलियां जोगन हो गई
आके सुहागन कर दो ना
फिर बंसी की ताने चढ़ो
जमुना में रस भर दो ना
ब्रिज की गलियां जोगन हो गई
आके सुहागन कर दो ना
क्यों लगा प्राण प्रभु
ये बदन छोड़ गए
हम बहुत रोये
जो तुम वृंदावन छोड़ गए
आ भी जाओगे हो...
आ भी जाओगे अधूरा है मिलन
थाम ले बावरे राधा के चरण
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
थाम ले बावरे हाय
थाम ले बावरे राधा के चरण
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
पल में खुश होंगे यशोदा के ललन
थाम ले बावरे हाय
थाम ले बावरे राधा के चरण
पल में खुश होंगे
हो... पल में खुश होंगे
हो... पल में खुश होंगे
हो... पल में खुश होंगे
हो... यशोदा के ललन...
टिप्पणियाँ