कान्हा मेरा लिरिक्स
(पलक मुछल)
![]() |
कान्हा मेरा लिरिक्स (पलक मुछल) |
Song: Kanha Mera
Singers: Palak Muchhal
Music: Kunwar Anshith
Lyrics: Manoj Muntashir
Label: T-Series
कान्हा मेरा लिरिक्स
(पलक मुछल)
छोड़ के अपने गोपी ग्वाले
कहाँ गए गिरधारी
वृंदावन में पग पग ढूंढूं
मैं पग धूल तुम्हारी
क्या समझाऊँ प्रेम की पीड़ा
तुम बिन कान्हा और किसी को
नैनों में इतना जल है
मैं भर दूँ जमुना जी को
ऐजी...
कान्हा मेरा उस पार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
कान्हा मेरा उस पार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
पूजा है तुमको सबने गोविंद
चाहा बस मैंने
मूर्त में सब ढूंढे
मन में पाया बस मैंने
ईश्वर तुमको सबने माना
मेरे लिए तुम प्रेमी कान्हा
मेरे लिए तुम प्रेमी कान्हा
कृष्णा राधे दोनों ही आधे
पूरे होंगे दोनों जुड़ के
पंख लगा दो मोहन मुझको
आ जाऊँ मैं उड़ के
ऐजी...
कान्हा मेरा उस पार है
दर्शन को दिल बेक़रार है
कान्हा मेरा उस पार है
दर्शन को दिल बेक़रार है...
टिप्पणियाँ