राधा रानी के चरण लिरिक्स
(देवी चित्रलेखाजी)
![]() |
राधा रानी के चरण लिरिक्स (देवी चित्रलेखाजी) |
Singer : Devi Chitralekhaji
Produced : Madhav Tiwari
Music: Shriyansh Pratap Singh
Lyrics: Traditional
राधा रानी के चरण लिरिक्स
(देवी चित्रलेखाजी)
श्री राधे मेरी स्वामिनी,
मैं राधे की दास
जनम जनम मोहे दीजिये,
श्री चरणन को बास
मुझे और जगत से क्या लेना,
क्या लेना...
मुझे और जगत से क्या लेना,
क्या लेना...
राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे।
हो श्यामा प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।
हो महारानी के चरण प्यारे प्यारे।
हो मेरी प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।
हो मेरे मन मतवारे,
तू राधे राधे गा ले।
हा मेरे मन मतवारे,
तू राधे राधे गा ले।
तेरी पार करेंगी नैया,
इन चरणों से प्रीत लगा ले।
जय राधे राधे...
जय राधे राधे...
जय राधे राधे...
जय राधे राधे...
ले राधे राधे नाम,
तेरे पूरण हो काम।
जपले राधे राधे नाम,
तेरे पूरण हो काम।
और इसमें तेरा कुछ लागे ना,
लागे ना..
हो राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे।
हो मेरी श्यामा के चरण प्यारे प्यारे ।
हो महारानी के चरण प्यारे प्यारे।
हो मेरी लाडो के चरण प्यारे प्यारे ।
राधे राधे गाओगे,
वृन्दावन आ जाओगे।
वृन्दावन आ जाओगे।
वृन्दावन आ जाओगे।
राधे राधे गाओगे,
वृन्दावन आ जाओगे।
वृन्दावन आ जाओगे,
फिर वापस ना जाओगे।
जय राधे राधे...
जय राधे राधे...
जय राधे राधे...
श्री राधे राधे...
कण कण में राधा रानी,
वृन्दावन की महारानी ।
कण कण में राधा रानी,
वृन्दावन की महारानी ।
इन चरणों से दूर मन भागे ना,
भागे ना...
हो राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे।
हो मेरी श्यामा के चरण प्यारे प्यारे ।
हो मेरी प्यारी के चरण प्यारे प्यारे ।
हो महारानी के चरण प्यारे प्यारे....
0 Comments