राधे राधे बोलो हरि-हरि
लिरिक्स (माधवास)
![]() |
राधे राधे बोलो हरि-हरि लिरिक्स (माधवास) |
Song - Radhe Radhe Bolo Hari Hari
Vocals - Gaura Mani Devi ji,
Music Composer - Nirdosh Sobti
Lyrics - Nirdosh Sobti
राधे राधे बोलो हरि-हरि
लिरिक्स (माधवास)
राधे श्याम राधे श्याम
सबको मिले वृन्दावन धाम
राधे श्याम राधे श्याम
सबको मिले वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
जय जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
ओ... राधा श्याम की दासी हूं मैं
उनके दर्शन की प्यासी हूं मैं
चलो देर ना हो जाये कहीं
वृन्दावन चलो अब रुकना नहीं
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधा श्याम की दासी हूं मैं
उनके दर्शन की प्यासी हूं मैं
चलो देर ना हो जाये कहीं
वृन्दावन चलो अब रुकना नहीं
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधा कृष्ण ही मेरे प्राण हैं
सारे जग के वो भगवान है
राधा कृष्ण ही मेरे प्राण हैं
सारे जग के वो भगवान है
ओ मेरे प्राण-धन तुम्हें प्रणाम है
ओ मेरे प्राण-धन तुम्हें प्रणाम है
हो मेरे प्राण-धन तुम्हें प्रणाम है
यमुना तट कदम्ब की छाँव में
रत्न सिंहासन तुम्हें बिठाऊं मैं
चंदन का मुख पर लेप लगाकर
चामर के झोंकों से सहलाऊं मैं
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
हो राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
हा राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
जय राधे श्याम
सबको मिले वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
जय राधे श्याम
सबको मिले वृन्दावन धाम
जय जय राधे श्याम
सबको मिले श्री वृन्दावन धाम
श्याम तुमसे दूर मैं न रह सकूँ
नाम रट रट तुम्हारा न थकूं
श्याम तुमसे दूर मैं न रह सकूँ
नाम रट रट तुम्हारा न थकूं
हाथ जोड़ तुमसे विनती करुं,
बस तुम्हारी और तुम्हारी ही रहूँ
बस तुम्हारी अब तुम्हारी ही रहूँ
पुष्प माला तुम्हें पहना कर
पान बीड़ा का भोग लगाऊं
कृपा गुरु की अगर बनी रहे
तो जीवन को सार्थक कर पाऊँ मैं
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधा श्याम की दासी हूं मैं
उनके दर्शन की प्यासी हूं मैं
चलो देर ना हो जाये कहीं
वृन्दावन चलो अब रुकना नहीं
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
हो राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
हां राधे-राधे राधे बोलो हरि-हरि
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे
(राधे श्याम.......)
टिप्पणियाँ