राधे राधे जपती हूँ लिरिक्स
(देवी नेहा सारस्वत)
![]() |
राधे राधे जपती हूँ लिरिक्स (देवी नेहा सारस्वत) |
Song : Radhe Radhe Japti Hun
Singer: Devi Neha Saraswat
Music: Anwar Shaikh
Lyrics: Nandan Purohit & Deepak Purohit
राधे राधे जपती हूँ लिरिक्स
(देवी नेहा सारस्वत)
मन मोहक सा रूप है तेरा
तू ही शाम है तू ही सवेरा
नैन तुझे दिन रात निहारे
होठ तेरा ही नाम पुकारे
तेरे सिवा कोई दिल में समाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
तेरा रूप निराला,
लागे सबको है प्यारा,
देख सुख मिले ऐसा,
जैसे प्यासे को किनारा,
जैसे प्यासे को किनारा,
जैसे प्यासे को किनारा,
मुख तेरा देखे बिना,
चैन मोहे आये ना,
चैन मोहे आये ना,
चैन मोहे आये ना,
दुनिया की मोहे,
कोई फिक्र सताए ना,
फिक्र सताए ना....
राधे राधे राधे....
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
हो गई मैं राधा रानी
तेरे प्यार की दीवानी,
हो तेरी कृपा रहेगी
दुनिया तो आनी जानी,
दुनिया तो आनी जानी,
दुनिया तो आनी जानी,
राधे रंग छाया मुझ पे
दूजा रंग छाए ना,
दूजा रंग छाए ना,
तेरे हाथ नैया मेरी
भंवर भी डराए ना
भंवर भी डराए ना
राधे राधे राधे....
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे से सवेरा,
सारा काम होवे मेरा,
मेरा घर मोहे लागे,
बरसाने में बसेरा,
बरसाने में बसेरा,
बरसाने में बसेरा,
सुख तेरे जैसा कहीं,
और मिल पाए ना,
और मिल पाए ना......
राधे धन पाके दूजा,
धन ललचाए ना,
धन ललचाए ना.....
राधे राधे राधे......
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे राधे......
टिप्पणियाँ