जो प्रेम गली में आए नहीं
हिंदी लिरिक्स (आव्या दुबे)
![]() |
जो प्रेम गली में आए नहीं हिंदी लिरिक्स (आव्या दुबे) |
Song - Jo Prem Gali Me Aaya Nahi
Singer - Aavya Dubey
Lyrics - Traditional
Music - Kanha Singh
Music Label: Trishul Music
जो प्रेम गली में आए नहीं
हिंदी लिरिक्स (आव्या दुबे)
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में....
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली....
जो वेद पढ़े और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आए,
जो वेद पढ़े और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आए,
कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,
कोई कितना भी चाहे ज्ञान कहे,
भगवान को पाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में...
ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अँधा है,
ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अँधा है,
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं,
वो रूप बताना क्या जाने,
जो प्रेम गली में...
जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ,
वो जाने पीर पराई क्या,
जिस दिल में ना पैदा दर्द हुआ,
वो जाने पीर पराई क्या,
मीरा है दीवानी मोहन की,
मीरा है दीवानी मोहन की,
संसार दीवाना क्या जाने,
जो प्रेम गली में...
जो प्रेम गली में आए नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जाने,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आए नही ॥
टिप्पणियाँ