जाग उठे डमरुधारी लिरिक्स
(निखार जुनेजा)
![]() |
जाग उठे डमरुधारी लिरिक्स (निखार जुनेजा) |
Singer, Composer - Nikhar Juneja
Lyricist - Nikhar Juneja
Music Produced - Nikhar Juneja
जाग उठे डमरुधारी लिरिक्स
(निखार जुनेजा)
अब न तू संभाल
कामना कर
नाश ये अटल है
हर पाप पर
प्रहार सर्व
नाश का ये पल है
प्रयास सारे
कर्मकाण्ड
दुष्ट क्यों विकल है
त्रिनेत्र खुल गए
है पश्चाताप
अब विफल है
धधक रही चिता की अग्नि
जगप्रकाश हो
फिर एक बार शिव ज़रा
त्रिपुरविनाश हो
हुआ विकर्म पापकर्म
सर्वनाश हो
हां तामसी अधर्मी के
गले में पाश हो
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम
सब छोड़ छाड़
त्याग कर न जाप
कैसा डर है
भगवान के जो
नाम करके
काटे इतने सर हैं
पापों का ये असर है
कलयुग का ये सफर है
लोभी करम
से पहले तेरी
फल पे जो नज़र है
धधक रही चिता की अग्नि
जगप्रकाश हो
फिर एक बार शिव ज़रा
त्रिपुरविनाश हो
हुआ विकर्म पापकर्म
नरसंहार हो
तमस की हार
एक बार फिर निखार हो
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम
अग्नि चपल
पापी अचल
होके मचल
जाए उबल
मौत के पल
दर्शन कर
काल का दल
श्याम शबल
जाग उठा
शिव शंकर
नाद हुआ
नाश अटल
देख महाकाल
का बल
त्यागे सुधा
पीता गरल
नरक की आग में जलेगा कैसे अत्याचारी
तलेगा कुंभीपाक में जिसे विनाशकारी
तड़पता बेज़ुबान भोग बैठा मांसाहारी
पधारे दंडलोक यम महिष पर सवारी
करुणा वो काल भी
महेश महाकाल भी
कुपित हुआ पशुपति
कृपाल भी कराल भी
स्वर्ग का दयाल भी
नरक का वो संभाल भी
व्याल चंद्रभाल भी
नरखाल मुण्डमाल भी
धधक रही चिता की अग्नि
जगप्रकाश हो
फिर एक बार शिव ज़रा
त्रिपुरविनाश हो
हुआ विकर्म पापकर्म
सर्वनाश हो
हां तामसी अधर्मी के
गले में पाश हो
हां तामसी अधर्मी के
गले में पाश हो
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम
बम बम बम
हां जाग उठे डमरुधारी
बम बम बम
हां जल उठेगी दुनिया सारी
बम बम बम
हुआ भस्म रमन नाद भारी
बम बम बम बम
बम बम बम बम...
टिप्पणियाँ