अगर मैं राधा राधा गाऊँ तो क्या मिलने आओगे हिंदी लिरिक्स

अगर मैं राधा राधा गाऊँ 

हिंदी लिरिक्स 

अगर मैं राधा राधा गाऊँ तो क्या मिलने आओगे हिंदी लिरिक्स
अगर मैं राधा राधा गाऊँ तो क्या मिलने आओगे हिंदी लिरिक्स 
Singer : Pushpendra Chauhan
Lyrics: Pushpendra Chauhan
Music : Explore Records
Video: Praveen ADR

अगर मैं राधा राधा गाऊँ 

हिंदी लिरिक्स 

अगर मैं राधा राधा गाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
माखन मिश्री साथ में लाऊं
तो क्या भोग लगाओगे
तो क्या भोग लगाओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...

तुमसे प्रीत लगी है प्यारे
छुटे अब नहीं छुटेगी
बीत गई जो मोह माया में
पर अब कैसे बीतेगी...
अगर मैं दिल का हाल सुनाऊं
तो क्या सुनने आओगे
तो क्या सुनने आओगे
ग्वाल बाल बन तुम्हें रिझाऊं
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...

बन बैठा हूँ मैं दीवाना
मुझको जग क्या रोकेगा
दुनियादारी भूल गया मैं
मेरी सुध तू कब लेगा
साडी दुनिया छोड़ के आऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
श्वाश श्वाश में राधा गाऊँ
तो क्या मिलने आओगे
तो क्या मिलने आओगे
इन रोती हुई आँखों में क्या
खुशियाँ तुम भर जाओगे
कान्हा... कान्हा... कान्हा... कान्हा...
राधा... राधा... राधा... राधा...
राधा... राधा... राधा... राधा...

टिप्पणियाँ