लगन लगा दो ना लिरिक्स (कृष्णा चतुर्वेदी)

लगन लगा दो ना लिरिक्स

(कृष्णा चतुर्वेदी)

लगन लगा दो ना लिरिक्स (कृष्णा चतुर्वेदी)
लगन लगा दो ना लिरिक्स (कृष्णा चतुर्वेदी)

Song: Lagan Laga Do na
Singer: Krishna Chaturvedi
Compose: DJ Strings
Lyrics: Kabeer Shukla
Music: DJ Strings

लगन लगा दो ना लिरिक्स

(कृष्णा चतुर्वेदी)

लगन लगन लागी ,
लगन लगन लागी ,
लगन लगन लागी शिव तेरी
लगन लगन लागी ,
लगन लगन लागी ,

चंदन मस्तक पर
ऐसा लगे की भोले
दूर शिकन हो जाये
जग जाये ज्योत प्रेम की
मन में ऐसी रे भोले
कोई बुझा ना पाये
जय शंकर की करते रहें
जब दुनिया से भी हम जाये
सांस भोले जी आये ना आये
नाम तेरा ही हम तो गायें
हे दयावंता आदि अन्नता
ऐसी भांग पिला दो ना

कहाँ पर रहते हो शंकर जी
अपनी जगह बता दो ना
खो जायें तुझमें हो जाये तेरे
ऐसी लगन लगा दो ना

कहाँ पर रहते हो शंकर जी
अपनी जगह बता दो ना
खो जायें तुझमें हो जाये तेरे
ऐसी लगन लगा दो ना

मतलब की दुनिया को
प्यार सिखाने वाले शम्भू
क़िस्मत की नैया को
पार लगाने वाले शम्भू

मतलब की दुनिया को
प्यार सिखाने वाले शम्भू
क़िस्मत की नैया को
पार लगाने वाले शम्भू
मिटने के बाद भी
साथ निभाने वाले शम्भू
मुझको बुला लो पास
मेरे हो जाओ ना शम्भू
रटता हूँ दिन रात भोले नाथ
भोले नाथ पास बिठा लो ना

कहा पर रहते हो शंकर जी
अपनी जगह बता दो ना
खो जायें तुझ में हो जायें तेरे
ऐसी लगन लगा दो ना

कहा पर रहते हो शंकर जी
अपनी जगह बता दो ना
खो जायें तुझ में हो जायें तेरे
ऐसी लगन लगा दो ना

ऐसी लगन है लगी
जग छूटा...
मैं हुआ बैरागी....

टिप्पणियाँ