भोले सा दिलदार नहीं लिरिक्स
(विजय राजपूत)
![]() |
भोले सा दिलदार नहीं लिरिक्स (विजय राजपूत) |
Starring :- Vijay Rajput
Singer/Composer :- Sunil Sharma
Lyrics :- Sunil Sharma,Vijay Rajput
Music :- Deep Music Surajgarh
भोले सा दिलदार नहीं लिरिक्स
(विजय राजपूत)
हो... हाथ कमंडल धूना चिमटा
रुतबा बड़ा निराला है
देवों का महादेव जगत में
मेरा डमरू वाला है हो....
हाथ कमंडल धूना चिमटा
फिर मैं भी तो हरिद्वार में आऊं
इनको शीश नवाऊं मैं
तीन लोक के राजा भोले
इनको रोज मनाऊं मैं
तेरा बम बम भोलेनाथ बोल के
गंगा में डुबकी लगाऊं मैं
किए हैं जितने पाप कर्म ये
सारे मेरे कटाऊ मैं
कैलाशपति मेरा शिव शंभू ये
सबसे भोला भाला है हो....
देवों का महादेव जगत में
नीलकंठ बागम्बरधारी
विष को ये पी जाते हैं
सृष्टि का संहार है करते
सृष्टि आप चलाते हैं
भोलेपन में पता नहीं ये
किसको क्या दे जाते हैं
जो भी आये परेशानी में
उसको नाथ बचाते हैं
तेरे दुख दर्दों से सबको बचाता
यही काशी वाला है हो…
देवों का महादेव जगत में
फेर जब जब सावन महीना आए
कावड़िए भी आते हैं
कोई लाते डाक कवडीये
जय जयकार लगाते हैं
चारों ओर में बम बम होरी
हर हर गंगे गाते हैं
रिमझिम रिमझिम बरखा बरसे
इंद्र खुश हो जाते हैं
तेरा पर्वत ऊपर डमरू बाजे
गले नाग की माला है हो....
देवों का महादेव जगत में
फेर सुनील शर्मा विजय राजपूत
इसके दर पे आते हैं
हरि ओम हरि ओम बोल बोल के
भजन इसी के गाते हैं
ना कोई चिन्ता, डर, भय लगता
अपना फर्ज निभाते हैं
सोमवार को शिवलिंग ऊपर
लोटा जल का चढ़ाते हैं
तेरा शिव का सत्य नाम जगत में
पाई ये करने वाला है हो…
देव का महादेव जगत जगत में
देव का महादेव जगत जगत में
टिप्पणियाँ