भोला बाबा आया लिरिक्स

भोला बाबा आया लिरिक्स

भोला बाबा आया लिरिक्स
भोला बाबा आया लिरिक्स

Song : Bhola Baba Aaya
Singer : Krrish Rao
Lyrics : Krrish Rao &
Hunny Yadav
Music : Khatri

भोला बाबा आया लिरिक्स

कल रात रे सपने में
भोला बाबा आया
मैं रोवत्ता सोया था
अरे बैठ के बतलाया
बैठ के बतलाया....
मेरे सिर पे हाथ धरया
न बेरा के करया था
जो जो मने माँग्या था
सब शामी लिया था धरया
भीड बड़ी है दुनिया में
कोई ना अपना से
मेरा जो भी है भोले तू है
बाकी सब सपना से
मन शांत मेरा होग्या
जब गंगा में नहाया
कल रात रे सपने में
भोला बाबा आया
मैं रोवत्ता सोया था
अरे बैठ के बतलाया
बैठ के बतलाया....

बम बम बोलते आरे से
हरियाणा ते हरिद्वार में
तेरे भगतो सा कोई भगत नहीं
भोले सारे संसार में
त्रिपुण्ड लगा के माथे पे
कोई भस्म लगा के आरा से
तेरा चेला से यो मस्त मलंग
गंगा में गोते लारा से
पहला भी आया था
मैं इबके सावन भी आया
कल रात रे सपने में
भोला बाबा आया
मैं रोवत्ता सोया था
अरे बैठ के बतलाया
बैठ के बतलाया....

या धन दोलत रिश्ते साथी
मन्ने लगन लगि सब माया
मैं सारी दुनिया छोड़ के
बाबा तेरी शरण में आया
तने हाथ पकड़ के थाम लिया
जब दुनिया ने तड़पाया
मैं त्याग दिया था अपनों ने
जब तने ही अपनाया
इब राजी रहने लगा
शंभू तेरी माया
कल रात रे सपने में
भोला बाबा आया
मैं रोवत्ता सोया था
अरे बैठ के बतलाया
बैठ के बतलाया....

टिप्पणियाँ