तू ए दीखे है लिरिक्स

तू ए दीखे है लिरिक्स

तू ए दीखे है लिरिक्स
तू ए दीखे है लिरिक्स

Song: Tu Ae Dikhe Hai
Singer: Ndee Kundu
Music: Shine
Lyrics/Composer: Ankurr
Lyrical Visuals: Prince Pannu

तू ए दीखे है लिरिक्स

मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है
मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है

बाबा तू डिट्टो मेरी माँ बरगा
काई बार दिखे मेरे बापू में
जो मोह माया सब त्याग बेठ्या
मन्ने तूं दिखे उस साधु में
किसे मिह में नहाते बालक में
तेरी रूह सी दिखे है

मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है
मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है

मेरे मन मंदिर में ज्योत बाबा
तेरे नाम की जागे है
काई बार मन्ने यो बलद म्हरा
तेरा नंदी लागे है
लागे चंद्रमा श्रृंगार तेरा,
संसार सारा यो सार तेरा
तू मृत्युंजय महाकाल भोले,
चले काल पे स अधिकार तेरा
तु सबते बड़ा स कलाकार
जो दुनिया लिखे है

मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है
मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है

तू बन जवान है बाबा
देश की सीमा पे खड़या
न तो कौन किसे के खातिर
अपनी जान न देवे था
तू दिखे खेत में पड़ती धूप में
तपते किसान में
ना तो कौन किसे न मेरे नाथ
उरे खाण न देवे था
बिन सोचे पी गया काल कूट,
बता तेरे जिसा है कौन शिवा
कई बार तो करदे तांडव तु,
कदे सालों रह स मौन शिवा
इस सृष्टि में सब चीज तेरे ते
चलना सीखे है

मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है
मैं जित भी देखूं भोलेनाथ
मन्ने तू ए दीखे है....

टिप्पणियाँ