मेरे सरकार हिंदी लिरिक्स

मेरे सरकार हिंदी लिरिक्स

मेरे सरकार हिंदी लिरिक्स
मेरे सरकार हिंदी लिरिक्स

Song - MERE SARKAAR
Music - Raaj Aashoo
Lyrics- Seepi Jha
Singer- Jaya Kishori, Bhupinder Babbal
Music Label - T-Series

मेरे सरकार हिंदी लिरिक्स

दाता दरबार तेरा
दरबार तेरा
संसार मेरा

तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
कहि अन-कहि सून दरकार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार

आंखें तेरे दरस बिन अंधियारी हो रही हैं
इनपे तरस तो खाओ, मतवारी हो रही है
इक नाम ही सहारा, जप नाम दिन गुज़ारूँ
मेरी नज़र ना लग जाए, काजल से नज़र उतारूँ

मेरे अंगना की तू ही है बहार
कृपा कर मेरे सरकार
मेरे अंगना की तू ही है बहार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार

तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम

पथरा रहा है हृदय मेरा, तुझे खुद से दूर पाके
सुख स्वर्ग का मैं पांव, तुझको गले लगाके
तेरा हो जो इशारा, सांसें मैं वार जाऊं
तू ही तो धन है असली, सब नकली हार जाऊं
तेरी सेवा ही मेरा करोबार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरी सेवा ही मेरा करोबार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
कहि अन-कहि सून दरकार
कृपा कर मेरे सरकार
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
दाता...
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम
दरबार तेरा...
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
दरबार तेरा...
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम...
संसार मेरा...

टिप्पणियाँ