महादेव को मेरा प्रणाम
लिरिक्स (पण्डित)
![]() |
महादेव को मेरा प्रणाम लिरिक्स (पण्डित) |
Song -- Mahadev ko Mera pranam
Singer - Hashtag Pandit
Lyrics/Composition - Hashtag Pandit
Music Production - Akash Dew
Label - Hashtag Pandit
महादेव को मेरा प्रणाम
लिरिक्स (पण्डित)
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
जटा जुट सिर ऊपर साजे ,
डम डम डम डम डमरू बाजे।
चंद्रमा उसके मस्तक साजे,
हर हर हर हर शंभू बाजे।
शीश पर उसके गंग की धारा,
महिमा उसकी अघम अपारा।
जय महेश जय बम बेहारा।
जय करुणा सागर करतारा।
केदारनाथ के शंभू
महादेव को मेरा प्रणाम।
देवों के देव उस महादेव,
बाबा को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
काशी में महादेव का वासा,
विश्वनाथ जय शंभू बाबा।
अंतिम दर्शन जो यहां पाता,
महादेव उसे मोक्ष मिलाता।
शंकर सुमन केसरी नंदन,
तेज प्रताप महा जग बंदन।
जय गौरी जय जय शिव शंकर,
महादेव जय जय शिव शंकर।
उस विश्वनाथ बाबा को
मैं करता रोज प्रणाम।
देवों के देव उस महादेव,
बाबा को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
हे आशुतोष इस मोह माया,
निद्रा से मुझे जगा देना।
इस झूठी दुनियादारी,
मायाधीश से मुझे छुड़ा देना।
रूप सुधा की एक बूंद से,
जीवन मुक्त बना देना।
बस एक कृपा करना शंभू,
चरणों में लगन लगा लेना।
उसे भस्म रमाने वाले,
महाकाल को मेरा प्रणाम।
देवों के देव उस महादेव,
बाबा को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर भोले भाले ,
महादेव को मेरा प्रणाम।
कैलाश बसाने वाले,
महादेव को मेरा प्रणाम।
शिव शंकर....
कैलाश बसाने वाले...
शिव शंकर....
कैलाश बसाने वाले...
टिप्पणियाँ