इतना तो करना स्वामी
लिरिक्स
Title: Itna To Karna Swami
Jab Pran Tan Se Nikle
Singer: Astha Lohar
Music Director: Subhash Jena
Music Label: Music Nova
इतना तो करना स्वामी लिरिक्स
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
गोविंद नाम लेके
गोविंद नाम लेके
गोविंद नाम लेके
तब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
श्री गंगाजी का तट हो
जमुना का वंशीवट हो
श्री गंगाजी का तट हो
जमुना का वंशीवट हो
श्री गंगाजी का तट हो
जमुना का वंशीवट हो
मेरा सांवरा निकट हो
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
पितांबरी कसी हो
छवि मन में यह बसी हो
पितांबरी कसी हो
छवि मन में यह बसी हो
होठों पे कुछ हसी हो
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
गोविंद नाम लेके
जब प्राण तन से निकले
जब कंठ प्राण आऐ
कोई रोग ना सताऐ
जब कंठ प्राण आऐ
कोई रोग ना सताऐ
जब कंठ प्राण आऐ
कोई रोग ना सताऐ
जब दर्श ना दिखाऐ
जब प्राण तन से निकले
जब दर्श ना दिखाऐ
जब प्राण तन से निकले
उस वक़्त जल्दी आना
नहीं श्याम भूल जाना
उस वक़्त जल्दी आना
नहीं श्याम भूल जाना
राधे को साथ लाना
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
गोविंद नाम लेके
तब प्राण तन से निकले
एक भक्त की है अर्जी
खुदगर्ज की है गरजी
एक भक्त की है अर्जी
खुदगर्ज की है गरजी
एक भक्त की है अर्जी
खुदगर्ज की है गरजी
आगे तुम्हारी मर्जी
जब प्राण तन से निकले
आगे तुम्हारी मर्जी
जब प्राण तन से निकले
गोविंद नाम लेके
गोविंद नाम लेके
गोविंद नाम लेके
तब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी
जब प्राण तन से निकले
जब प्राण तन से निकले
जब प्राण तन से निकले...
0 टिप्पणियाँ