मुझे श्याम अब सम्भालो लिरिक्स (राज पारीक)

मुझे श्याम अब सम्भालो

लिरिक्स (राज पारीक)

मुझे श्याम अब सम्भालो लिरिक्स (राज पारीक)
मुझे श्याम अब सम्भालो लिरिक्स (राज पारीक)

Song :- Mujhe Shyam Ab Sambhalo
Singer :- Raj Pareek
Lyrics :- Raj Pareek
Music :- Shiva Malik
Produced By: Raj Pareek

मुझे श्याम अब सम्भालो

लिरिक्स (राज पारीक)

सुना है लोगों से
खाटू वाले श्याम जी
बुरी से बुरी मुसीबत
से उन्हें निकाल सकते है
आ रहा हूँ मैं भी बाबा
अब आप ही है जो
मुझे संभाल सकते है

मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो
मैं ज़माने का सताया
मुझे नाथ अब बचा लो
मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

इक आस है तुम्हारी
विश्वास है तुम्हारा
दुनिया से ये सुना है
तू है हारे का सहारा

इक आस है तुम्हारी
विश्वास है तुम्हारा
दुनिया से ये सुना है
तू है हारे का सहारा
बड़ी आस लेके आया
बड़ी आस लेके आया
मुझे चरणों में बिठा लो
मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

बदले में कुछ नहीं है
जो मैं तुम्हें चढ़ाऊ
आया हूँ तुमसे लेने
तुम्हें क्या मैं देके जाऊ

बदले में कुछ नहीं है
जो मैं तुम्हें चढ़ाऊ
आया हूँ तुमसे लेने
तुम्हें क्या मैं देके जाऊ
आँखों में आँसू लाया
आँखों में आँसू लाया
जितना चाहे रुला लो
मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो

बड़ी ठोकरे जहां में
तेरे राज ने है खाई
आखिर में मेरी किस्मत
मुझे खाटू ले ही आई

बड़ी ठोकरे जहां में
तेरे राज ने है खाई
आखिर में मेरी किस्मत
मुझे खाटू ले ही आई
बेटा समझ के बाबा
बेटा समझ के बाबा
अपने गले लगा लो
मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो
मैं हार करके आया
मुझे श्याम अब सम्भालो...

टिप्पणियाँ