जिसने बोला राधे-राधे
लिरिक्स (मान्या अरोरा)
![]() |
जिसने बोला राधे-राधे लिरिक्स (मान्या अरोरा) |
Song: Jisne Bola Radhe Radhe
Vocals: Maanya Arora
Music - Ramesh Mishra
Lyrics - Shubham Rupam
जिसने बोला राधे-राधे
लिरिक्स (मान्या अरोरा)
वृन्दावन की गलिन गलिन में
बस इक नाम मिला
वृन्दावन की गलिन गलिन में
बस इक नाम मिला
जिसने बोला राधे-राधे
उसको श्याम मिला
जिसने बोला राधे-राधे
उसको श्याम मिला
गूंज रहा है नाम लाडली का
हर कण कण में
गूंज रहा है नाम लाडली का
हर कण कण में
राधे नाम सुनायी देता
कृष्ण की धड़कन में
राधे जी के नाम को सुनकर
मुर्झाया फूल खिला
वृन्दावन की गलिन गलिन में
बस इक नाम मिला
जिसने बोला राधे-राधे
उसको श्याम मिला
अमृतमयी इस नाम का तुम भी
पान करो प्यारे
अमृतमयी इस नाम का तुम भी
पान करो प्यारे
लेकर राधे नाम सदा
आराम करो प्यारे
नाम को जपने वाले को
उत्तम उपहार मिला
वृन्दावन की गलिन गलिन में
बस इक नाम मिला
जिसने बोला राधे-राधे
उसको श्याम मिला
राधे कृष्ण,राधे कृष्ण,
कृष्ण,राधे,राधे
राधे श्याम,राधे श्यामा,
श्याम श्यामा,राधे,राधे
राधे कृष्ण,राधे कृष्ण,
कृष्ण,राधे,राधे
राधे श्याम,राधे श्याम,
श्याम,राधे,राधे
राधे कृष्ण,राधे कृष्ण,
कृष्ण,राधे,राधे
राधे श्याम,राधे श्यामा,
श्याम श्यामा,राधे,राधे
राधे श्याम,राधे श्यामा,
श्याम श्यामा,राधे,राधे
राधे श्याम,राधे श्यामा,
श्याम श्यामा,राधे,राधे...
टिप्पणियाँ