दीनानाथ लिरिक्स
(सौरभ शर्मा)
![]() |
दीनानाथ लिरिक्स (सौरभ शर्मा) |
Song - Deenanath
Voice - Sourabh Sharma
Lyrics - Alok Gupta “Mohit”
Music - Nitesh Sharma “Golu”
Label :- Sourabh Sharma Bhajan
दीनानाथ लिरिक्स
(सौरभ शर्मा)
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
मैंने सुना तेरा नाम दीनानाथ है
मैंने सुना तेरा नाम दीनानाथ है
मुझ दीन की भी बिगड़ी सुधार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
चिंतन में तेरे, मेरा चित्त ना लगे
होठों पे उदासी छायी है
किसी ओर नजर फेरु मैं प्रभु
हर ओर से आफत आयी है
मेरी जिन्दगी की राहें अनजान है
अनजान है......
अपनी मंजिल की ना मुझे पहचान है
पहचान है......
मैं तो थक गया प्रभु अपने आप से
मैं तो थक गया प्रभु अपने आप से
अब बन जा तू मेरा मददगार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
विश्वास करू किस पे मैं प्रभु
विश्वास को बिकते देखा है
गैरों की शिकायत क्या मैं करूँ
साया भी बदलते देखा है
मेरे अपनों ने किया अपमान है
अपमान है.......
मुझे अच्छाई का दिया ये ईनाम है
हा ईनाम है.......
जिस प्यार को ये दिल बेक़रार है
जिस प्यार को ये दिल बेक़रार है
उस प्यार का तू दे दे उपहार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
है खेल भरोसे का प्यारे
मेरा ये भरोसा ना टूटे
है डोर भरोसे की नाजुक
हाथों से मेरे ये ना छूटे
तेरे नाम का ही मुझपे शुरुर हो
हा शुरुर हो......
एक बार मुलाकात भी जरुर हो
हा जरुर हो........
तेरे मोहित की यही है बस प्रार्थना
तेरे मोहित की यही है बस प्रार्थना
तेरा मानूँगा मैं सदा आभार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
मैंने सुना तेरा नाम दीनानाथ है
मैंने सुना तेरा नाम दीनानाथ है
मुझ दीन की भी बिगड़ी सुधार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार साँवरे
सच कहूँ आया दुनिया से हार साँवरे...
टिप्पणियाँ