तू है मेरा सहारा बाबा
लिरिक्स (नताशा सेन)
![]() |
तू है मेरा सहारा बाबा लिरिक्स (नताशा सेन) |
Song: Tu He Mera Sahara Baba
Singer: Natasha Sen
Music: Vijay Panchal
Lyricist: Aashish Sharma Premi
Category: Shyam Bhajan
तू है मेरा सहारा बाबा
लिरिक्स (नताशा सेन)
रहना मेरे दिल में
श्याम तु हर पल
साथ मेरे चलना
हर एक कदम पर
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
रहना मेरे दिल में
श्याम तु हर पल
साथ मेरे चलना
हर एक कदम पर
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
हर घड़ी तुझको ही
याद मैं करती हूँ
साया तेरा जब संग हो
किसी से ना ङरती हूँ
पा गई हर खुशिया
बाबा तेरे द्वार पर
नाम तेरा है मेरे
बाबा हर एक श्वास पर
हाथ मेरा रखना
हाथो में थाम कर
जिन्दगी मेरी
अब है तेरे नाम पर
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
दुनिया ये झुठी है
एक तू ही अपना है
झूठे सारे रिश्ते
कोई नही अपना है
नताशा प्रेमी का
तू ही एक साथी है
मिल गई हर खुशियाँ
अब ना कुछ बाकी है
चरणों में रखना
अपना हमे मान कर
दया यू ही करना
अपना हमे मान कर
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ।।
मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ।।
रहना मेरे दिल में
श्याम तु हर पल
साथ मेरे चलना
हर एक कदम पर
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
ओ तु है मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर ||
मेरा सहारा बाबा
रखना ये जान कर...
टिप्पणियाँ