मेरे राम जी लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

मेरे राम जी लिरिक्स

(स्वाति मिश्रा)

मेरे राम जी लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)
मेरे राम जी लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

Song : Mere Ram Ji
Singer: Swati Mishra
Lyrics: Swati Mishra
Music: Mohit Musik

मेरे राम जी लिरिक्स

(स्वाति मिश्रा)

आपके दर्शन को मेरे राम जी
राम जी.....
अंखियाँ तरस रही है ।
पाने को अनमोल ये भक्ति तेरी
कब से बरस रही है ।
क्या तुम आओगे या बुलाओगे ।
बोलो आओगे या बुलाओगे ।
कोई तो रास्ता दिखाओ ना
आपके दर्शन को मेरे राम जी
अंखियाँ तरस रही है ।

आ.........आ............
आ.........आ..............

छोड़ चुकी रास्ते सभी
आपकी ओर चली हूँ ।
सबसे अलग तुम्हरे शरण
कदमों में आपके पड़ी हूँ ।
कदमों में आपके पड़ी हूँ ।
एक बार तो आएगी मुझपे दया
मन को ये आस लगी है ।
आपके दर्शन को मेरे राम जी
राम जी.....
अंखियाँ तरस रही है ।

सबके तुम्ही हो दीनानाथ
मेरी भी नैया सम्भालो 
मुझपे दया करके प्रभु
तकदीर मेरी बना दो ।
तकदीर मेरी बना दो ।
देख लो गर प्यार से मेरी तरफ
मेरी तरफ.......
बस काफी इतना यही है ।
आपके दर्शन को मेरे राम जी
राम जी...
अंखियाँ तरस रही है ।
पाने को अनमोल ये भक्ति तेरी
कब से बरस रही है ।
अंखियाँ तरस रही है ।
कब से बरस रही है ।
अंखियाँ तरस रही है.....

टिप्पणियाँ