महाकुम्भ में डुबकी लगा लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

महाकुम्भ में डुबकी लगा

लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

महाकुम्भ में डुबकी लगा लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
महाकुम्भ में डुबकी लगा लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

Song :- Mahakumbh Mein Dubki Laga
Singer :- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :- Ravi Chopra
Music :- DJ Strings
Label :- Hansraj Raghuwanshi

महाकुम्भ में डुबकी लगा

लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये
हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये

गंगा कि धारा शिव शिव गाये
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये

महाकुम्भ में डुबकी लगा
महादेव जी मिल जायेंगे
हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये

महाकुम्भ में डुबकी लगा
महादेव जी मिल जायेंगे
गंगा कि लहरों में तुझे
शिव गंगाधर दिख जायेंगे

उतरा है स्वर्ग प्रयाग में
रख आस्था अनुराग में
शिव गंगा एक दिन तुझे
मुक्ति का पथ दिखालाएगे

महाकुम्भ में डुबकी लगा
महादेव जी मिल जायेंगे
गंगा कि लहरों में तुझे
शिव गंगाधर दिख जायेंगे

हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये
हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये

ये गंगा जमुना सरस्वती
शिव करुणा का उपहार है
हर हर गंगे नमः शिवाय
गंगा जहाँ वहाँ शम्भू समाये

ये गंगा जमुना सरस्वती
शिव करुणा का उपहार है
धरती को प्यासा देखकर
शिव ने किया उपकार है

पानी समझना ना इसे
महाकुम्भ अमृत धार है
जब तक है शिव गंगा यहाँ
तब तक ही ये संसार है
हो जायेंगे उस पर वो
गोते यहां जो लगाएंगे

महाकुंभ में डुबकी लगा
महादेव जी मिल जायेंगे
गंगा की लहरों में तुझे
शिव गंगाधर दिख जायेंगे

महाकुंभ में डुबकी लगा
महादेव जी मिल जायेंगे
महादेव जी मिल जायेंगे
महादेव जी मिल जायेंगे

करता करे सो न होय
शिव करे सो होय ।
तिन लोक नौ खण्ड बसे
शिव से बड़ा न कोई ॥

टिप्पणियाँ