महादेव का बेटा
लिरिक्स (घोर सनातनी)
![]() |
महादेव का बेटा लिरिक्स (घोर सनातनी) |
Singer/Rapper/Lyricist/Music/Mix/Master
@GHORSANATANI
Rapper/Lyricist
@prx02
महादेव का बेटा
लिरिक्स (घोर सनातनी)
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
शुद्ध हुआ मेरा तन मन
हर एक अंग
भोलेनाथ जी कि भक्ति का
चढ़ा ऐसा रंग
किस बात का गुमान
किस बात का अहंकार
प्रभु आपकी ये माया
मैं तो सदा से था नंग
भूल गया हर चेहरा
जो मुझपे था हँसा
गले मेरे रुद्राक्ष
मुझे भक्ति का नशा
मेरी एक ही तमन्ना
12 ज्योतिर्लिंग देखू
मेरे रोम रोम में तो सिर्फ
ओमकार बसा
मुझे ढोंगियों के जैसे
ना कोई ढोंग करना आता
शिव मुझसे लिखाते
और मैं मस्ती में गाता
ना ही भांग गांजा पीता
ना ही हाड़ मॉस खाता
शिव पैसो के ना भूखे
उन्हें जल हूँ चढ़ाता
भोले जान से भी ज्यादा
तुमसे करता हूँ प्यार
मेरी भक्ति से प्रसन्न
होके करो उपकार
गंगा आरती में देखू
करूँ कुम्भ में स्नान
प्रभु मरने से पहले
मुझे आना है केदार
प्रभु आपका है वास
दिल के हर एक कोने में
आप मेरे साथ जब
क्या ही फायदा रोने में
पैदा हुआ था गरीब
तुम्हें पाके हूँ अमीर
लिखू रातों में मैं भी गीत
क्या ही रखा सोने में
आपकी कृपा से दास
सांसे रोज लेता
एकमात्र तुम सहारा
कोई साथ नहीं देता
हुआ धन्य पाई पुत्री
और ॐ जैसा बेटा
प्रभु आँखे बंद कर
हर क्षण देखा त्रेता
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोलेनाथ कि ये भक्ति में
लिन हुआ जबसे मुझे
दुनिया से चाह नहीं
खुश हूँ मैं खुदसे
मेरे आस पास बहुत
जिन्हें सभी बुरे लगते
पर मैं शिवजी का दास
मुझे सब में भोले दिखते
मुझे सब में भोले दिखते
मेरी नादानियां
मुझे देखो कहाँ ले आई
मेरे साथ शिव शम्भू
मैं तो खुद हूँ तबाही
त्रि-नेत्र धारी
उनके दास उनसे प्रीत
हम नशेबाज नहीं
उनके सच्चे भक्त है भाई
आदर्श उन्हें कहूँ
जिनके क्रोध का है मोल
मेरा क्रोध और मोह
दोनों हुए कंट्रोल
जब मैं शिव से जुड़ा
और लिखे कुछ शब्द
तभी धीरे धीरे हुआ
मेरे बोल अनमोल
आज लाख मेरे साथ
पर तुमसा ना कोई
महादेवा ओ देवा
मुझे भक्ति बहुत भायी
आपका साथ संग हो मेरे
और थोड़ी अच्छाई
मुझे जीत से ना रोको
मला झाली आता घाई
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम
भोले नाथ का हूँ बेटा
मेरी बेटा में है दम
गले मेरे रुद्राक्ष
बोलूं भोले बम बम
ना मैं चिलम कोई फूँकू
ना मैं भांग का शौक़ीन
डमरू सुनु कानों से बजे
डम डम डम..
टिप्पणियाँ