प्रभु राम धड़कन में लिरिक्स (मनोज मिश्रा)

प्रभु राम धड़कन में

लिरिक्स (मनोज मिश्रा)

प्रभु राम धड़कन में लिरिक्स (मनोज मिश्रा)
प्रभु राम धड़कन में लिरिक्स (मनोज मिश्रा)

Title - Prabhu Ram Dhadkan Me
Singer - Manoj Mishra
Lyrics - Dharmendra Ehsaas
Music - Manojj Negi
Label - Aadi Shakti Entertainment

प्रभु राम धड़कन में

लिरिक्स (मनोज मिश्रा)

प्रभु राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में ।
ढूंढते हैं जिसे सब
कण कण में ॥
ढूंढते हैं जिसे सब
कण कण में ॥
मेरे राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में॥

मेरे भगवन की मुझमें
बसी है तस्वीर।
आज दिखला रहा हूं
मैं सीने को चीर ॥

मेरे भगवन की मुझमें
बसी है तस्वीर।
आज दिखला रहा हूं
मैं सीने को चीर ॥
दिल है सीने में,
प्रभु दिल के दर्पण में ।
दिल है सीने में,
प्रभु दिल के दर्पण में ।
प्रभु राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में।

राम के नाम को मैं जपूं हर घड़ी ।
रघुनंदन की मुझ पे है किरपा बड़ी ॥
राम के नाम को मैं जपूं हर घड़ी ।
रघुनंदन की मुझ पे है किरपा बड़ी ॥
गुणगान करूं प्रभु का हर क्षण में ।
गुणगान करूं प्रभु का हर क्षण में ।
प्रभु राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में ।

चारों युग से है मन प्रभु चिंतन में ।
सार जीवन का है प्रभु सुमिरन में ॥
चारों युग से है मन प्रभु चिंतन में ।
सार जीवन का है प्रभु सुमिरन में ॥
रहे सूरत बसी, यूं ही नैनन में ।
रहे सूरत बसी, यूं ही नैनन में ।
प्रभु राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में ।
प्रभु राम संग सिया,
रहते हैं मेरी धड़कन में ।

टिप्पणियाँ