खाटू धाम की चमत्कारी
तेरह सीढ़ियों की महिमा
तेरह सीढ़ी लिरिक्स
(गिन्नी कौर)
![]() |
खाटू धाम की चमत्कारी तेरह सीढ़ियों की महिमा लिरिक्स (गिन्नी कौर) |
Song: 13 Seedhi
Singer: Ginny Kaur
Lyricist: Kundan Akela
Music: Divyansh Anurag
Label: Yuki
खाटू धाम की चमत्कारी
तेरह सीढ़ियों की महिमा
तेरह सीढ़ी लिरिक्स (गिन्नी कौर)
एक दो तीन चार पांच छे सात
आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
एक दो तीन चार पांच छे सात
आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह
तेरह सीढ़ी..
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
पहली सीढ़ी पे जो रखा कदम
खुशियां मिली इतनी भूल गए गम
पहली सीढ़ी पे जो रखा कदम
खुशियां मिली इतनी भूल गए गम
दूजी सीढ़ी तेरा करते गुणगान
दिल में बसाये हुए तेरा ध्यान
तीजी सीढ़ी...
तीजी सीढ़ी लगाईं जय जयकार
आया श्याम तेरे दरबार
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
चौथी सीढ़ी पे जैसे ही बढ़े
अरमान दिल के मचलने लगे
चौथी सीढ़ी पे जैसे ही बढ़े
अरमान दिल के मचलने लगे
जब पांचवी सीढ़ी मैंने चढ़ी
बेचैनियां मिलने की बढ़ी
छठी सीढ़ी...
छठी सीढ़ी हुआ दिल ये बेकरार
आया श्याम तेरे दरबार
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
सतवीं सीढ़ी से बंधी ऐसी डोर
ऐसा लगा खींचे ये अपनी ओर
सतवीं सीढ़ी से बंधी ऐसी डोर
ऐसा लगा खींचे ये अपनी ओर
अठवीं सीढ़ी चढ़ते चेहरा खिला
सब कुछ लगा जैसे मुझको मिला
नवी सीढ़ी...
नवी सीढ़ी दसवीं सीढ़ी किया पार
आया श्याम तेरे दरबार
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
'कुंदन' चढ़ा जब ये सीढ़ी ग्यारह
आँखों को नज़ारा दिखा प्यारा-प्यारा
'कुंदन' चढ़ा जब ये सीढ़ी ग्यारह
आँखों को नज़ारा दिखा प्यारा-प्यारा
बारह सीढ़ी का क्या वर्णन करू
पहुंचा था जब बाबा के रूबरू
तेरह सीढ़ी...
तेरह सीढ़ी चढ़ के दिल गया हार
आया श्याम तेरे दरबार
तेरह सीढ़ी चढ़के मैं पाने प्यार
आया श्याम तेरे दरबार
टिप्पणियाँ