मेरे श्याम लिरिक्स
(छोटू सिंह रावणा)
![]() |
मेरे श्याम लिरिक्स (छोटू सिंह रावणा) |
Song: मेरे श्याम { Mera Shyam }
Singer: Chotu Singh Rawna
Lyrics: Chotu Singh Rawna
Music: Parmen
Sub Category: New Bhajan
Music Label: PRS Bhakti
मेरे श्याम लिरिक्स
(छोटू सिंह रावणा)
हो.... श्याम
मेरे श्याम....
मैं गुनाहों कि नैया हूँ
तू माफ़ी का समन्दर है
तू ही तारेगा, तार दे ।
और के दर पे क्यूँ जाऊं,
यहीं पे ठहर जाऊं,
तू जो मारे तो मार दे ।
मैं गुनाहों कि नैया हूँ,
तू माफ़ी का समन्दर है,
तू ही तारेगा, तार दे ।
किसी और दर पे क्यूँ जाऊं,
यहीं पे ठहर जाऊं,
तू जो मारे तो मार दे ।
यहीं ठहरा हूँ मेरे श्याम
यहीं चर्चा है सरेआम
यहीं ठहरा हूँ मेरे श्याम
यहीं चर्चा है सरेआम
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
तेरे तीन बाण में है,
इस जग के कारनामे ।
हो...तेरे तीन बाण में है,
इस जग के कारनामे ।
तू ही चंदा सूर्यों को
इस धरा को है थामे
तू ही चंदा सूर्यों को
इस धरा को है थामे
मैं भी हूँ तेरा बिचारा
फिर क्यों मुझको है बिसारा
मैं भी हूँ तेरा बिचारा
फिर क्यों मुझको है बिसारा
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
नजरें उठा के देखो,
तेरा दास आ गया हूँ ।
नजरें उठा के देखो,
तेरा दास आ गया है।
जग से बढ़ाके दूरी
तेरे पास आ गया है ।
जग से बढ़ाके दूरी
तेरे पास आ गया है ।
छोटू दुनिया से है हारा
तू है हारे का सहारा
दास दुनिया से है हारा
तू है हारे का सहारा
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया...
टिप्पणियाँ