कुछ तो है सरकार तेरी
सरकारी में लिरिक्स
(संजय मित्तल)
![]() |
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में लिरिक्स (संजय मित्तल) |
Song - Kuch To Hai Sarkar
Singer - Sanjay Mittal
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya
Parent Label - Shubham Private Ltd
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में
लिरिक्स (संजय मित्तल)
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
क्या रखा है झूठी दुनियादारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
क्या रखा है झूठी दुनियादारी में,
कुछ तो है संवारे...
कुछ तो है संवारे तेरी यारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में...
दो पहलु संसार के, दो रुख वाली रीत,
दिन अच्छे तो सब मिले, दूरबीन मिले ना मीत,
साथ तेरा मिले.....
साथ तेरा मिले लाचारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
मैंने बस गुण गान किया, तूने दिया वरदान,
दानी तुझसा और नही, दी अपनी पहचान,
लीला सब है तेरी...
लीला सब है तेरी दातारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में..
मौसम से बदले यहाँ, लोगो का व्यवहार
झूठे रिश्ते झूठे नाते, झूठा है संसार,
है भरोसा तेरी....
है भरोसा तेरी रिश्ते दारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
हरदम रहना साथ तू, बन निर्मल की ढाल,
मेरा जो रक्षक है तू, जग की क्या है मजाल,
मैं रहू खुश तेरी....
मैं रहू खुश तेरी दरबारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
क्या रखा है झूठी दुनियादारी में,
कुछ तो है संवारे तेरी यारी में,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में...
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में...
टिप्पणियाँ