मुझे बचाओ राम लिरिक्स
(रितेश मिश्रा)
![]() |
मुझे बचाओ राम लिरिक्स (रितेश मिश्रा) |
Title - Mujhe Bachao Ram
Singer - Ritesh Mishra
Lyrics - Shardul Rathod
Music - Ritesh Mishra
Mix & Master - Tapan Dewanji
Label - Aadi Shakti Entertainment
मुझे बचाओ राम लिरिक्स
(रितेश मिश्रा)
भक्त जब तुम्हें बुलाते,
राम तुम दौड़े आते
शरण में उनको लेकर तुम,
हरेक मुश्किल से बचाते
हो... श्री राम...
भक्त जब तुम्हें बुलाते,
राम तुम दौड़े आते
शरण में उनको लेकर तुम,
हरेक मुश्किल से बचाते
विपदाओं ने आकर घेरा,
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
विपदाओं ने आकर घेरा,
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
हे राघव रघुनन्दन
मेरे हे राघव रघुनन्दन
हे राघव रघुनंदन
मेरे बिगड़े बनाओ काम
विपदाओं ने आकर घेरा,
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
विपदाओं ने आकर घेरा,
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
कितना मधुर है रूप आपका
कितनी मधुर प्रभु वाणी है
बैरी हो या भक्त आपने
सब पर दया बरसानी है
कितना मधुर है रूप आपका
कितनी मधुर प्रभु वाणी है
बैरी हो या भक्त आपने
सब पर दया बरसानी है
करके समर्पित सबकुछ तुमको
हाय...करके समर्पित सबकुछ तुमको
ध्याउँ आठों यम्
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
हे रघुकुल के राज दीप तुम्हें
रघुकुल रीत निभानी है
प्रभु मेरे विश्वास की नैया
तुमको ही पार लगानी है
हे रघुकुल के राज दीप तुम्हें
रघुकुल रीत निभानी है
प्रभु मेरे विश्वास की नैया
तुमको ही पार लगानी है
डूब ना जाऊं कर्म सिंधु में
डूब ना जाऊं कर्म सिंधु में
हाथ लो मेरा थाम
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
अगर ये मेरे पाप का फल है
फिर भी मुझे बचाओ तुम
भक्त के वश में भगवान रहते,
आज मुझे दिखलाओ तुम
अगर ये मेरे पाप का फल है
फिर भी मुझे बचाओ तुम
भक्त के वश में भगवान रहते,
आज मुझे दिखलाओ तुम
चरणों में जीवन जो त्याग,
हाय...चरणों में जीवन जो त्याग,
मिलेगा चरणों में धाम
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम
विपदाओं ने आकर घेरा
मुझे बचाओ राम
तुम बिन हो ना जाये,
मेरे जीवन की अब शाम...
टिप्पणियाँ