जय महाकाल 2 लिरिक्स

जय महाकाल 2 लिरिक्स

जय महाकाल 2 लिरिक्स
जय महाकाल 2 लिरिक्स

Song - Jai Mahakal 2
Lyrics/Composer/Singer-
Ashutosh Pratihast
Music Producer - Manish Mehra Music
Mix/ Master - Ricky T Giftruler

जय महाकाल 2 लिरिक्स

जय महाकाल
जय महाकाल
जय महाकाल
बोलो बोलो जय महाकाल
नागो की माला पहन के
चल दिया है तीन आँखों वाला
कहती ये दुनिया रौद्र जिसको
है देखो कितना भोला भला

मेरी शुरुआत, मेरी बात मुझे आज सुनो
तुम्हें बताऊं कुछ मैं मेरी क्या औकात सुनो
शिव मेरे साथ शिव का हाथ मेरे सर पे सुनो
शिव मेरे संग शिव का रंग मेरी जात सुनो
महिमा है शिव की है ये शिव का कमाल
जय महाकाल
जय महाकाल
जय महाकाल
बोलो बोलो जय महाकाल

कालो का ये काल है
साथ इनके मां कालका
काल उसका क्या बिगाड़ेगा
भक्त है जो महाकाल का

त्रिनेत्र शम्भू की आँखों में आग है
नीलकंठ से देखो लिपटा ये नाग है
तेरी कृपा जिसका हो जाये अविनाशी
रोक कोई ले उसको किसकी औकात है
गिरने लगो तो कह दो भोले संभाल
जय महाकाल
जय महाकाल
जय महाकाल
बोलो बोलो जय महाकाल

राजाओं का शिव है
या फकीर भी शिव है
रहता ग़रीब बन के
पर अमीर भी शिव है
आदि काल से शिव है
सबका अंत भी शिव है
शांत बैठे पर्वत पे
और प्रचंड भी शिव है
आँखो में क्रोध जिसका
प्रेतों का साथ है
कालों का काल
उसका मेरे सर पे हाथ है
रक्त में है बहते मैं हूं
भक्त महाकाल का
मुझको मिटा दे कोई
किसकी औकात है ?
हर हर महादेव शम्भू
घर-घर में गूंजेंगे
शिवरात्रि आएगी
महादेव पूजेंगे
भक्ति में शिव की मेरी दुनिया मदहोश है
जलने वाले देखो कैसे फिर से खामोश है
नाम शिव का साथ मेरे रोक कैसे लोगे मुझको
पहले भी तो बोला था नाम आशुतोष है...

जय महाकाल
जय महाकाल
जय महाकाल
बोलो बोलो जय महाकाल

टिप्पणियाँ