चले आओ मोहन लिरिक्स
(रोहित तिवारी बाबा)
![]() |
चले आओ मोहन लिरिक्स (रोहित तिवारी बाबा) |
Song : Chale Aao Mohan
Singer : Rohit Tiwari Baba
Lyrics : Sanyog Shrivastav
Music : Rohit Tiwari Baba
Music Label : Rohit Tiwari Baba
चले आओ मोहन लिरिक्स
(रोहित तिवारी बाबा)
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो ।
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो ।
प्रभु इस भक्त की अर्जी पे
थोड़ा ध्यान दें जावो ॥
प्रभु इस भक्त की अर्जी पे
थोड़ा ध्यान दें जावो ॥
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो...
देख मैं तेरा पुजारी
तुझपे जाऊँ बलिहारी
उमर जो बीती अब तक
ये भी है दया तुम्हारी ॥
देख मैं तेरा पुजारी
तुझपे जाऊँ बलिहारी
उमर जो बीती अब तक
ये भी है दया तुम्हारी ॥
दयालु अपनी दया का
ज़रा सा मान दे जावो
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो...
डूबती नैया का तो
सदा ही श्याम सहारा
बचाते लाज हो उसका
जिसने तेरा नाम पुकारा ॥
डूबती नैया का तो
सदा ही श्याम सहारा
बचाते लाज हो उसका
जिसने तेरा नाम पुकारा ॥
भक्त तेरा ना हारे
प्रभु इसको जीता जावो
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो....
जग की बिगड़ी को बनाते
पूरा करते हर सपना
माफ कर दो नादानी
बना लो मुझको अपना ॥
जग की बिगड़ी को बनाते
पूरा करते हर सपना
माफ कर दो नादानी
बना लो मुझको अपना ॥
कहें संयोग हे कान्हा
भक्ति का दान दे जावो..
भँवर में नाव है मोहन
कंहा हो तुम चले आवो....
टिप्पणियाँ