खाटू सरकार लिरिक्स
(अजीत सिंह)
![]() |
खाटू सरकार लिरिक्स (अजीत सिंह) |
Song Title - Khatu Sarkar (खाटू सरकार)
Producer - Rakesh Purohit, Ashish Sada Tanwar
Singer : Ajit Singh Tanwar
Music & Mix Master : Nizam Khan
Lyrics& Composition : Ashish Sada Tanwar
खाटू सरकार लिरिक्स
(अजीत सिंह)
तेरे हाथों में मेरी डोर
पकड़ के राखियो दरबार
जो तू रूठा तो मर जाऊंगा
ओ मेरे साँवरे सरकार
तुझे देखा तो मेरे दिल से ये अरमान निकले
तेरे दर पर ही मेरे श्याम अब ये जान निकले
मुझे ना चाहिए कुछ भी
में चाहु तेरा ही दीदार
तेरे हाथों में मेरी डोर
पकड़ के राखियो दरबार
जो तू रूठा तो मर जाऊंगा
ओ मेरे साँवरे सरकार
माला से मोती इक-इक करके
टूट गए सारे
माला से मोती इक-इक करके
टूट गए सारे
रिश्ते कलियुग के मारे
पीछे छूट गए सारे..
तीन बाण के धारी
तू तो जानता है सारी
मेरे श्याम तू जितादे
मुझको बाजिया ये हारी ॥
मुझको बाजिया ये हारी...
मेरा रिश्ता रहे तुझसे
चाहे रूठे ये संसार..
तेरे हाथो में मेरी डोर पकड़ के
राखियो दरबार
जो तू रूठा तो मर जाऊंगा
ओ मेरे साँवरे सरकार..।
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
आजकल पते पर श्याम धन्नी
कोई डाकिया नहीं आए...
आजकल पते पर श्याम धन्नी
कोई डाकिया नहीं आए
अब सुख दुख के संदेशे
मुझको पढ़कर कौन सुनाए..
बेरी दुश्मन जमाना
फीका फीका जग सारा
तू ना होता कहां जाता
ओ बाबा खुद से था हारा
ओ बाबा खुद से था हारा..
मेरी बिगड़ी सवरी जो कुछ भी हो
सब कुछ तेरे हाथ...
तेरे हाथो में मेरी डोर पकड़ के
राखियो दरबार...
तेरे हाथों में मेरी डोर
पकड़ के राखियो दरबार
जो तू रूठा तो मर जाऊंगा
ओ मेरे साँवरे सरकार
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
टिप्पणियाँ