राम बिन जाऊं कहाँ लिरिक्स (नरसी)

राम बिन जाऊं कहाँ लिरिक्स

(NARCI)

राम बिन जाऊं कहाँ लिरिक्स (नरसी)
राम बिन जाऊं कहाँ लिरिक्स (नरसी)

Song: Ram Bin Jaaun Kahan?
Singer: Shri Alok Sahdev
Rap & Lyrics: Narci
Music: Narci
Arrangement: Narci
Mixing & Mastering: Xzeus

राम बिन जाऊं कहाँ लिरिक्स

(NARCI)

मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है
मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है
तेरी ही मुझे रात दिन जुस्तजू है
तेरी ही मुझे रात दिन जुस्तजू है

मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है
मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है
तेरी ही मुझे रात दिन जुस्तजू है
तेरी ही मुझे रात दिन जुस्तजू है

जब दिल ये टूटे सौ दफ़ा,
तुम ही मेरे साथ हो
तुमसे नहीं छुपे प्रभु घाटे सारे हादसे
समय आया बुरा, करे लोगों ने भी फासले
हाथ नहीं छोड़ा मेरा प्रभु पर अपने
रात से प्रभु लिख रहा हूँ गीत ये
पाया सारा कुछ फिर भी दिल में पीड़ है
तेरा साथ तो पाया सब पास
जब तू ही ना साथ फिर क्या बची उम्मीद है
तूने सहा जो हम कहाँ वो सह सके
शबरी जैसे मेरे आंसू कहां बेह सके
तेरी यात्रा के मयाने न जान सके
मर्यादा, हमसे भी ना रह सके
कुछ भी मेरा नहीं ऊंची क्या मैं शान करूं ?
चैन पाने को प्रभु तेरा ध्यान करूं
हरि देख मुझे बोलते तो होंगे ही
पाप तेरे वैरी है तो मैं क्या तेरे प्राण हारूँ
स्वयं से ही पूछा जब मैंने हां ये सवाल
बेटा बनके नेक सका है क्या घर संभाल ?
क्या बातें कभी करी माता पिता से ?
श्रवण बनने का तू करना भाई फिर ख्याल
ये जो चार धाम पहले घर के भीतर है
कर्ण सेवा सच्ची वो भी तो हां तीर्थ है
यदि श्रद्धा है तो पथर भी तो जीवित है
यदि नहीं है तो मूरत केवल मूरत है
ये तो शुक्र है कि राम ही आराध्य है
बीना राम के तो हम भी सखा आधे हैं
मैं तो नाम लेके करता हूं बस कोशिशें
बाकी काम मेरा वही तो बनते है
तेरी लीला को ना जान सके ज्ञानी हैं
बात सोच के ये होती तो हैरानी है
दिल देके प्रभु त्रेता वाला तूने और
काले काल मैं छोड़ दिया प्राणि ये

बिना तेरे दुनिया में है कौन मेरा ?
बिना तेरे दुनिया में है कौन मेरा ?
अगर आसरा है तो तेरा प्रभु है
अगर आसरा है तो तेरा प्रभु है
मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है
मेरे दिल का स्वामी प्रभु एक तू है

भक्ति और पागलपन में
अधिक अंतर नहीं होता
सांसारिक दृष्टि से देखो तो
भक्त पागल ही जैसा दिखता है

तेरी लीला को ना जान सके ज्ञानी है
बात सोच के ये होती तो हैरानी है
दिल देके प्रभु त्रेता वाला तूने और
काले काल में छोड़ दिया प्राणी ये

तेरी लीला को ना जान सके ज्ञानी है
बात सोच के ये होती तो हैरानी है
दिल देके प्रभु त्रेता वाला तूने और
काले काल में छोड़ दिया प्राणी ये
अगर आसरा है तो तेरा प्रभु है...

टिप्पणियाँ