श्याम लिरिक्स (मोक्ष)
![]() |
श्याम लिरिक्स (मोक्ष) |
Song Name: Shyam
Artist: Moksh
Music: Moksh
Lyrics: Manish Bedi
श्याम लिरिक्स (मोक्ष)
ओ कृष्ण मुरारी,
है दीद तुम्हारी
मैं ये दिल हारी,
तुझपे बलिहारी
सुन ब्रज के मोहन,
मैं तेरी मोहन
तुझको ये जीवन,
कर दिया है अर्पण
मस्तक पे मोर मुकुट है,
घुंघराले बाल भी
हाथ में बंसी तेरे,
गोकूल के नन्दलाल हैं
बांके बिहारी मोरे
अपना बना ले मोहे
नैन पुकारे मेरे श्याम
हाय...नैन पुकारे तेरे नाम
बांके बिहारी मोरे
अपना बना ले मोहे
नैन पुकारे मेरे श्याम
हाय...नैन पुकारे तेरे नाम
बिन तेरे ओ गिरधारी,
जीवन मेरा अधूरा
अपना ले तू,
अपना के कर दे मुझको पूरा
राहों में तेरी,
मैंने अपने आँसू बिछाये
पावन कर दे आकर
मेरा घर है सुना
सुन ले विनती मेरी ओ मोहन...
मै तुझमें ही मगन
बांके बिहारी मोरे
अपना बना ले मोहे
नैन पुकारे मेरे श्याम
हाय...नैन पुकारे तेरे नाम
नैन पुकारे मेरे श्याम
तेरे दर्शन को
बैठे है मोहन तेरे प्यारे
आ जाओ मोहन
तेरी राह देखें यहाँ बैठे सारे
ओ मेरे कान्हा राधारमन
ओ बंसी वाले यशोदानंदन
ओ मेरे कान्हा राधारमन
ओ बंसी वाले यशोदानंदन
बांके बिहारी मोरे
अपना बना ले मोहे
नैन पुकारे मेरे श्याम
हाय...नैन पुकारे तेरे नाम
(श्यामा.....श्यामा.....)
(श्यामा.....श्यामा.....)
बांके बिहारी मोरे
अपना बना ले मोहे
नैन पुकारे मेरे श्याम
हाय...नैन पुकारे तेरे नाम
टिप्पणियाँ