गण देवा गणराया लिरिक्स
(दिव्य कुमार)
![]() |
गण देवा गणराया लिरिक्स(दिव्य कुमार) |
Song: Gan Deva Ganraya
Artist: Divya Kumar
Music: Rushi Vakil
Lyrics: Chirag Tripathi
गण देवा गणराया लिरिक्स
(दिव्य कुमार)
दुखहर्ता सुखकर्ता विघ्नों को तू हरता
झोली सबकी भरता, हे गजानना
हो दुखहर्ता सुखकर्ता विघ्नों को तू हरता
झोली सबकी भरता, हे गजानना
सिद्धि का दाता तू, विद्या प्रदाता तू
हा प्रथम है आता तू, हे गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
मूषक पर तेरी सवारी जय जय जय
मोदक की थाली है प्यारी जय जय जय
संकट में है तुझको है पुकारा
तो बिगड़ी है तूने सँवारी सँवारी
हो.. ज्ञान की है ज्योति तू
खुशियों का मोती तू
भक्ति की कोटि तू, हे गजानना
हो.. ज्ञान की है ज्योति तू
खुशियों का मोती तू
भक्ति की कोटि तू, हे गजानना
सिद्धि का दाता तू, विद्या प्रदाता तू
हां.. प्रथम है आता तू, हे गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
हो...गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
गण देवा गणराया, शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना, जय जय गजानना
जय जय गजानना, जय जय गजानना
जय जय गजानना, जय जय गजानना
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे....
हो अगले बरस तू आना
रिद्धि सिद्धि संग लाना
घर से भले तू जा रहा
दिल से कभी मत जाना
हे गजानना.......
हे गजानना..........
मोरिया हे बाप्पा मोरिया हे....
टिप्पणियाँ